हजारीबाग: शहर के सबसे व्यस्ततम, व्यावसायिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सड़क को 14 मीटर से छह मीटर करने का विरोध शुरू हो गया है. अन्नदा चौक से टाउन हॉल होते नवाबगंज पानी टंकी तक सड़क का निर्माण होना है. नगर विकास विभाग के 14वें वित्त आयोग से सड़क बनाने की स्वीकृति दी गयी है. टेंडर फाइनल होने के बाद भी संवेदक द्वारा लोगों के विरोध को देखते हुए अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है.
क्या है मामला
नगर निगम से अन्नदा कॉलेज चौक से पानी टंकी तक कालीकरण सड़क छह मीटर चौड़ी बनना है. जबकि सड़क की चौड़ाई नाली से नाली तक 14 मीटर और वर्तमान कालीकरण सड़क सात मीटर की है. नयी सड़क मात्र छह मीटर चौड़ी बनाने के लिए पारित हुआ है.