समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वालीबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. सभी खेलों में हजारीबाग डीएवी का बेहतर प्रदर्शन रहा. आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह था. कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही.
Advertisement
व्यक्तित्व विकास के लिए खेलकूद जरूरी: आयुक्त
हजारीबाग": डीएवी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि आयुक्त वंदना दादेल ने विजेता एवं उप-विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, पदम एवं सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ओवरऑल चैंपियन बना. आयुक्त ने कहा कि खेलकूद हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास में सहयोग करता है. विशिष्ट अतिथि […]
हजारीबाग": डीएवी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. मुख्य अतिथि आयुक्त वंदना दादेल ने विजेता एवं उप-विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, पदम एवं सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ओवरऑल चैंपियन बना. आयुक्त ने कहा कि खेलकूद हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास में सहयोग करता है. विशिष्ट अतिथि विभावि छात्र कल्याण डीन डॉ राजेश कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल स्तर के गुणात्मक सुधार के लिए अभ्यास करें. प्राचार्य अशोक कुमार ने सभी विजेता-उपविजेता टीमों को जोनल स्तर प्रतियोगिता की शुभकामना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement