20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर की जमीन देखने बरही पहुंचीं सीएस, ग्रामीणों ने कहा नहीं देंगे एक इंच भी जमीन

बरही: सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को बरही पहुंचीं. उन्होंने प्रखंड के देवचंदा क्षेत्र में अमृतसर-कोलकाता डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए चिह्नित ढाई हजार एकड़ भूमि का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू लिया, उसके बाद जमीन का भौतिक निरीक्षण किया. उनके साथ आइएएस श्रीनिवासन व केए रविकुमार थे. हजारीबाग […]

बरही: सरकार की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा बुधवार को बरही पहुंचीं. उन्होंने प्रखंड के देवचंदा क्षेत्र में अमृतसर-कोलकाता डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए चिह्नित ढाई हजार एकड़ भूमि का जायजा लिया. इससे पहले उन्होंने हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू लिया, उसके बाद जमीन का भौतिक निरीक्षण किया. उनके साथ आइएएस श्रीनिवासन व केए रविकुमार थे. हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रधान सचिव को चिह्नित भूमि की स्थिति व प्रभावित होनेवाले रैयतो के बाबत अवगत कराया. डीसी के साथ बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, बरही सीओ संजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी भी थे.

मुख्य सचिव ने मौके पर ग्राम देवचंदा में मौजूद ग्रामीणों से भी बात की. पूछा कि यहां क्या-क्या फसल लगाते हैं. देवचंदा इलाके की जमीन पर कल कारखाने लगाये जायें, तो कैसा रहेगा. इंडस्ट्री लगने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. क्षेत्र का विकास होगा. जमीन का मुआवजा भी अच्छा मिलेगा. रैयतों ने मुख्य सचिव से साफ शब्दों में कहा कि कंपनी के लिए वह अपनी जमीन देंगे, तो खायेंगे क्या. जमीन उनके लिए जीविका का साधन है. जमीन पर गेहूं उपजाते हैं. हम अपनी जमीन पर खेती कर खुशहाल है. हमें कंपनी को जमीन नहीं देनी है.
क्या है योजना: केंद्र सरकार की योजना के तहत पंजाब के अमृतसर शहर से बंगाल के कोलकाता तक सात डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का निर्माण होना है. झारखंड में इसके लिए बरही का चयन किया गया है. जीटी रोड, एनएच-33 व एनएच-31 के जंक्शन पर स्थित होने के कारण बरही को फ्रेट कॉरीडोर के लिए उपयुक्त स्थल माना गया है.

इसके लिए बरही के सात गांव देवचंदा, केदारूत, कजरा, खेरौन, कटियौन, डुमरडीह व खोडाअहार में 2500 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. फ्रेड कॉरीडोर में कई तरह की इंडस्ट्री लगाने की योजना है. प्रशासन का कहना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर योजना देश में तीव्र औद्योगिक विकास का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से लाया गया है. कॉरीडोर में कई प्रकार की इंडस्ट्री लगने से बरही देश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर सकता है. इससे यहां के लोगों के लिए उद्दमशीलता और रोजगार की बेहतर संभावना सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें