28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला: निर्वाचन कर्मियों का प्रमंडलीय स्तरीय प्रशिक्षण, बोले डीसी निर्वाचन का संचालन होगा पारदर्शी

हजारीबाग: इआरओ नेट से संबंधित प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सूचना भवन में हुआ. इसकी अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की. प्रशिक्षण में बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, चतरा, कोडरमा, रामगढ व हजारीबाग जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचन कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए. डीसी ने कहा कि […]

हजारीबाग: इआरओ नेट से संबंधित प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को सूचना भवन में हुआ. इसकी अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की. प्रशिक्षण में बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, चतरा, कोडरमा, रामगढ व हजारीबाग जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचन कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए.

डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को ई-सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इआरओ नेट का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से मतदाता सूची का संधारण एवं चुनाव का संचालन सुगम और पारदर्शी तरीके से हो पायेगा. उन्होंने कहा कि फरवरी माह में हजारीबाग जिले के 1878 मतदान केंद्रों का इसीआई नेट में गूगल मैपिंग करायी गयी है.

इससे मतदाता अपने मतदान केंद्रों के संबंध में सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. उप-निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, एसएन जमील व कुमार विशाल ने ऑडियो वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से इआरओ नेट के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिये. मतदाताओं के स्थानांतरण की स्थिति में नये स्थान पर मतदाताओं के द्वारा प्रपत्र-6 में पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर उसकी पूर्ण सूचना इआरओ नेट के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगी. मतदाता फोटो पहचान पत्र पोर्टबिलिटी भी सुनिश्चित होगी. मौके पर अपर समाहर्ता हजारीबाग दिलीप तिर्की, एसडीओ आदित्य रंजन सहित प्रमंडल के सभी जिलों के अपर समाहर्ता, अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित संबंधित कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे.

मतदान केंद्रों पर लगेगा शिविर
23 अक्तूबर एवं सात नवंबर -2017 को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा है कि फोटो मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम होगा. 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने, सुधार करने एवं विलोपन करने के लिए आवेदन पत्र मतदान केंद्र स्तर पर प्राप्त किये जायेंगे. 1.1. 2018 को 18 वर्ष पूरा होनेवाले लोग मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने के लिए अपना आवेदन प्रपत्र-6 में भर कर दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें