उपरोक्त जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दी. हजारीबाग उपायुक्त सभा कक्ष में मंगलवार को जयंत सिन्हा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में हजारीबाग जिला सबसे अधिक शौचालय (1.25 लाख) बनाने में सफल हुआ है. जिले में एक लाख 70 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. यह उपलब्धि 82 प्रतिशत है. बाकी बचे शौचालय का निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस उपलब्धि के लिए श्री जयंत ने हजारीबाग उपायुक्त की टीम को बधाई दी है.
Advertisement
पहल: हजारीबाग के विकास को लेकर सीएम से होगी चर्चा, बोले जयंत हवाई अड्डा के लिए जमीन चिह्नित
हजारीबाग: हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से अद्यतन स्थिति पर चर्चा होगी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने हवाई अड्डा निर्माण स्थल के लिए भूमि चिह्नित कर पूरी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. राज्य सरकार स्तर से जमीन अधिग्रहण सूचना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. […]
हजारीबाग: हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से अद्यतन स्थिति पर चर्चा होगी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने हवाई अड्डा निर्माण स्थल के लिए भूमि चिह्नित कर पूरी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. राज्य सरकार स्तर से जमीन अधिग्रहण सूचना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उपरोक्त जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने दी. हजारीबाग उपायुक्त सभा कक्ष में मंगलवार को जयंत सिन्हा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में हजारीबाग जिला सबसे अधिक शौचालय (1.25 लाख) बनाने में सफल हुआ है. जिले में एक लाख 70 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. यह उपलब्धि 82 प्रतिशत है. बाकी बचे शौचालय का निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस उपलब्धि के लिए श्री जयंत ने हजारीबाग उपायुक्त की टीम को बधाई दी है.
जिले में होंगे 250 हाई स्कूल:जयंत सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिले में 141 हाई स्कूल हैं, लेकिन वित्तीय वर्ष तक हजारीबाग में 250 उच्च विद्यालय हो जायेगा. जिले में 800 शिक्षकों की आवश्यकता है. जल्द ही शिक्षकों की बहाली की जायेगी. 25 हाई स्कूल कंप्यूटरीकृत है.
1500 सोलर पंप लगाने का निर्देश: जयंत सिन्हा पीएचइडी विभाग को निर्देश दिया कि 1500 सोलर वाटर पंप लगाये, जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. केंद्र सरकार से मिलनेवाले डिस्ट्रिक मिनरल फंड, विधायक व सांसद मद से राशि उपलब्ध करायी जाये.
जयंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग जिले को एक कॉमन नंबर उपलब्ध करायी जाये, ताकि लोग सरकार से लेकर जिला प्रशासन को सूचना दे सके. हजारीबाग और रामगढ़ जिला में केंद्र सरकार के योजनाओं का कार्यान्वयन व मूल्यांकन के लिए स्कोर कार्ड बनाया गया है. कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिख कर इस पद्धति की जानकारी दी गयी है. मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इसी पद्धति को लागू कर हर जिले में केंद्रीय योजनाओं की उपलब्धि करायी जायेगी. इस अवसर पर आवास बोर्ड के चेयरमैन सह विधायक जानकी यादव, मनोज कुमार यादव, मनीष जायसवाल व डीसी रविशंकर शुक्ला उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement