मौके पर कमांडेंट केए निंजम ने विधायक मनोज कुमार यादव के अनुरोध पर बरही चौक को विकसित करना स्वीकार कर लिया. अभियान में महाबीर साह, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, सुरेंद्र रजक, अजय दूबे, किशुन यादव, राजकुमार केसरी, हरिलाल यादव, मुखिया छोटन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य दिलीप गुप्ता, संतोष निशाद, मन्नान वारसी, कोबरा बटालियन के उप कमांडेंट लौवकेश गुप्ता, बीरेंद्र खटवाल, भूपेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र झा, सहायक कमांडेंट सौरभ भूषण, विजय चौधरी, संजीव दूबे, हरे राम, राजीव कुमार, उप निरीक्षक पंकज यादव, मिथिलेश कुमार, राजीव दारिया, मास्के विजय, डीएन प्रसाद व कोबरा जवान शामिल थे.
Advertisement
कोबरा कमांडेंट के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान
बरही: 203 कोबरा बटालियन के कमाडेंट केए निंजम के नेतृत्व में कोबरा अधिकारी व जवानों ने मंगलवार को बरही चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरही अनुमंडलाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसपी मनीष कुमार, बीडीओ जीतराय मुर्मु, सीओ संजय कुमार सिंह, बरही थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह सहित कई गण्यमान्य लोगों […]
बरही: 203 कोबरा बटालियन के कमाडेंट केए निंजम के नेतृत्व में कोबरा अधिकारी व जवानों ने मंगलवार को बरही चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया. इसमें बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरही अनुमंडलाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसपी मनीष कुमार, बीडीओ जीतराय मुर्मु, सीओ संजय कुमार सिंह, बरही थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह सहित कई गण्यमान्य लोगों ने योगदान दिया. सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों की साफ-सफाई की. जवानों ने कचरे को हटा कर चौक को स्वच्छ बना दिया.
प्रधानमंत्री के सपने को साकार करें कमांडेंट : कोबरा कमांडेंट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 तक भारत में पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य निर्धारित किया है. जब तक हम सब इसमें योगदान नहीं देंगे तब तक यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. इसी उद्देश्य सच्मंगलवार को कोबरा बटालियन ने यह स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान का उद्देश्य साफ- सफाई करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पैदा करना है.
गंदगी फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो : स्वच्छता अभियान में शामिल विधायक मनोज कुमार यादव ने प्रशासन से कहा कि जो लोग बरही चौक पर गंदगी फैलाते हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement