छेड़खानी करनेवाले युवकों पर नजर रखें व उन पर कार्रवाई करें. जुलूस में महिलाओं, बच्चों आदि का विशेष ध्यान रखें. उनके साथ किसी किस्म का अभद्र व्यवहार न हो. कहा कि जुलूस के दौरान भड़काऊ व अश्लील गानों को बंद करायें. शराब पीकर जुलूस में शामिल होनेवाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें. उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने कार्य स्थल पर सक्रिय रहेंगे. एसपी अनुप बिरथरे ने कहा कि आज से ही सभी की ड्यूटी शुरू हो गयी है. पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के दंडाधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर लेंगे.
जुलूस बिना दंडाधिकारी व सुरक्षा बल के बिना आगे नहीं बढ़ेगा. सभी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर संपूर्ण ऊर्जा के साथ सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि दिनांक 26, 29 व 30 सितंबर को मुहर्रम को लेकर पैंकवाहो का छोटा जुलूस निकलेगा. रात्रि नौ बजे के बाद विशेष सतर्कता व निगरानी बरतेंगे. पदाधिकारी दूरभाष नंबर अपने पास रखेंगे. मौके पर एसडीओ सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पाधिकारी, सीसीआर डीएसपी सहदेव साव, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.