27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा: दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त, डीसी ने कहा कार्य स्थल पर सक्रिय रहें

हजारीबाग: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर टाऊन हॉल में मंगलवार को प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनूप बिरथरे ने कई निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि दशहरा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की […]

हजारीबाग: दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर टाऊन हॉल में मंगलवार को प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनूप बिरथरे ने कई निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि दशहरा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर रह कर कर्त्तव्य का पालन करेंगे. पूजा पंडालों में भीड़ अधिक जमा नहीं होने दें.

छेड़खानी करनेवाले युवकों पर नजर रखें व उन पर कार्रवाई करें. जुलूस में महिलाओं, बच्चों आदि का विशेष ध्यान रखें. उनके साथ किसी किस्म का अभद्र व्यवहार न हो. कहा कि जुलूस के दौरान भड़काऊ व अश्लील गानों को बंद करायें. शराब पीकर जुलूस में शामिल होनेवाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें. उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने कार्य स्थल पर सक्रिय रहेंगे. एसपी अनुप बिरथरे ने कहा कि आज से ही सभी की ड्यूटी शुरू हो गयी है. पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के दंडाधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर लेंगे.

जुलूस बिना दंडाधिकारी व सुरक्षा बल के बिना आगे नहीं बढ़ेगा. सभी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर संपूर्ण ऊर्जा के साथ सक्रिय भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि दिनांक 26, 29 व 30 सितंबर को मुहर्रम को लेकर पैंकवाहो का छोटा जुलूस निकलेगा. रात्रि नौ बजे के बाद विशेष सतर्कता व निगरानी बरतेंगे. पदाधिकारी दूरभाष नंबर अपने पास रखेंगे. मौके पर एसडीओ सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पाधिकारी, सीसीआर डीएसपी सहदेव साव, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें