हजारीबाग: सदर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सरदार चौक, झंडा चौक, जामा मस्जिद, बड़ा अखाड़ा व ग्वालटोली चौक के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी अनुप बिरथरे ने किया. डीसी ने कहा कि दशहरा पर्व उल्लास का पर्व है. छोटी-छोटी गलतियों काे नजरअंदाज करें.
बड़े यत्न के बाद जिले में आपसी भाईचारे व सदभावना का माहौल बना है. अपने प्रयासों के बदौलत आपसी भाईचारे का मिसाल कायम करें. उन्होंने सभी से पर्व के मौके पर आपस की दूरियों को मिटाने और पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की. एसपी ने कहा कि बड़ा अखाड़ा, ग्वालटोली, जामा मस्जिद क्षेत्र, सरदार चौक आदि क्षेत्र शहर का हृदय स्थल है.
इस क्षेत्र में प्रबुद्ध व सम्मानित व्यक्तियों का निवास है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में आत्मसंयम के साथ दूसरों को सहयोग प्रदान करें. 30 सितंबर को दुर्गापूजा का विसर्जन होगा. 29 व 30 की रात मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. छोटी-मोटी घटनाओं के कारण पर्व का उल्लास खत्म हो जाता है. इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मौके पर एसडीओ सदर, गोपनीय प्रभारी, डीएसपी चंदन वत्स, सदर बीडीओ, सीओ, उप महापौर आनंद देव, इरफान अहमद काजू, मनोज गोयल, राकेश गुप्ता, सदर थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.