चतरा : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को चतरा में बड़ी कार्रवाई की. टीम के सदस्यों ने शहर के नगवां मोहल्ला में जमीन का सर्वे करने के एवज में रिश्वत ले रहे छह लोगों को धर दबोचा. उनके पास से एक लाख रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लोगों में इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव, मुस्तकीम सतीश यादव, अमीन कौशल किशोर, कन्हाई प्रसाद, शशि कुमार व अरविंद कुमार शामिल हैं.
टीम उन्हें गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी. एसीबी की इस कार्रवाई से जमीन सर्वेयर समेत अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. टीम में डीएसपी प्राण रंजन, इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान, इंदुभूषण ओझा, लक्ष्मण सिंह व एएसआइ विजय पांडेय शामिल थे. इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान ने बताया की सदर प्रखंड के डमडोइया गांव में सर्वे का काम चल रहा था. पत्थलगड्डा के सिंघानी गांव निवासी प्रवीण प्रसाद ने बताया कि जमीन का सर्वे कराने के नाम पर उक्त लोगों द्वारा छह-छह हजार रुपये की मांग की जा रही थी.
इस मामले की सत्यता की जांच की गयी, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सही पायी गयी. रणनीति बना कर की गयी कार्रवाई में रिश्वत की राशि के साथ सभी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. उन्होंने बताया की गांव के प्रवीण के अलावा अन्य किसानों से भी सर्वे करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. मालूम हो की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. कार्य में शामिल अमीनों द्वारा रिश्वत लेकर गलत ढंग से सर्वे कार्य किया जा रहा है. इसकी शिकायत लगातार मिल रही है.