20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

मांडू : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह मद्य निषेध मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में रोड शो व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने प्रखंड के मांडू, गरगाली, इंद्राबाद, टकाहा, केरिबंदा, तोयरा समेत कई जगहों में रोड शो व नुक्कड़ सभा के माध्यम […]

मांडू : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह मद्य निषेध मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों में रोड शो व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने प्रखंड के मांडू, गरगाली, इंद्राबाद, टकाहा, केरिबंदा, तोयरा समेत कई जगहों में रोड शो व नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया. गरगली में मंत्री ने नुक्कड़ सभा की.

मौके पर मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों से हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के झामुमो के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह को जिताने की अपील की. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सचिव राजकुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सचिव संतोष कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनु महतो, सुधीर सिंह, भरत प्रसाद, सावना मुमरू, उर्मिला देवी, प्रेम प्रसाद, बैजनाथ करमाली, जगत करमाली, राजेश कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, निशिकांत गुप्ता, प्रेम राम, पिंकी बेसरा, बंधन महतो आदि शामिल थे.

बड़कागांव/हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट से झाविमो प्रत्याशी सक्सेस गुरु अरुण कुमार मिश्र ने गुरुवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के होरमा, चंदौल, अंबाजीत, अलगडीहा, खपिया सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. श्री मिश्र ने कहा कि इस बार मतदाता सावधान रहें. अफवाहों से बचें. जो नेता आते हैं उनसे पूछें कि अब तक हमारे खेतों में पानी क्यों नहीं है. हम बेरोजगार क्यों हैं, हमारे बच्चे डीसी, एसपी क्यों नहीं बन रहे हैं.

महिलाएं सशक्त क्यों नहीं है. वैसे लोगों को पहचाने जो सिर्फ वोट के समय नजर आते हैं. वृद्धापेंशन, लाल कार्ड और तमाम चीजों की बात कह रहे हैं. मैं आपके दर्द को समझ रहा हूं. मैंने नेता की पोशाक इसलिए नहीं पहनी ताकि आपको हमसे बात करने में कोई ङिाझक न हो. इस दौरान महिलाओं ने कई प्रश्न पूछे, जिसका अरुण कुमार मिश्र ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा का ऐसा वातावरण तैयार करूंगा जहां किसान का बेटा भी ओहदेदार अधिकारी बनेगा. मुङो जो सुकून अभी गांव की गलियों, चबूतरों और मचान में मिल रही है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. प्राकृतिक संपदा और स्थानीय हुनर को तराश कर हम घर में उद्योग-धंधे स्थापित करूंगा.

शिवलाल महतो ने कहा कि घर के बेटे को लोग समर्थन दें. सक्सेस गुरु विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त व्यक्ति हैं. शिक्षक किसान पुत्र ने जो नाम अजिर्त किया है हमे उस पर गर्व है. इस अवसर पर भोला महतो, अजय कुमार, कौलेश्वर महतो, गोविंद माली, अजय सिंह, मिथलेश पांडेय, गिरजा प्रसाद, हरिहर प्रसाद, नईम, कुणाल आदि उपस्थित थे.

भुरकुंडा/भदानीनगर : भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने गुरुवार को भदानीनगर के चैनगड़ा, आइएजी, कुरसे, देवरिया, लादी, चिकोर, बासल के किन्नी, कुशियारा, भुरकुंडा के बिरसा चौक, सेंट्रल सौंदा आदि इलाकों में जन संपर्क अभियान चलाया. कुरसे में सभा का आयोजन किया गया. सभा में जयंत सिन्हा ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनेगी. नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. कहा कि मोदी विकास पुरुष हैं.

झारखंड में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीतेंगे. जनता ने मुङो अवसर दिया, तो हजारीबाग क्षेत्र को विकास का तोहफा दूंगा. जनसंपर्क के दौरान मिहिलाल बेदिया, डब्ल्यू पांडेय, रघुवीर सिंह, विश्वनाथ मुंडा, महेश मुंडा, रामजी मुंडा, मदेश्वरी देवी, निर्मला देवी, निर्मल बेदिया, विंदेश्वर तुरी, विवेक, गणोश, पिंटू, सूरज ने भाजपा की सदस्यता ली. जन संपर्क में अविनेश कुमार, धर्मेद्र सिंह, सन्नी कुशवाहा, नारायणचंद्र भौमिक, मोतीनारायण सिंह, रामदास बेदिया, प्रदीप साव, संजीव कुमार, रोहित सिंह, सुमन सिंह, भोला सिंह कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण दांगी आदि शामिल थे.

नयानगर (बरकाकाना).सीसीएल कॉलोनी में गुरुवार को लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें हजारीबाग लोकसभा के साझा प्रत्याशी जयंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर राजू सिंदेरिया, सुनील वर्मा, रवि पासवान, गुदल करमाली, दिनेश ठाकुर, सुजीत दीप, दीपक राम, राजकिशोर मल्हार, रामवीर राम, राकेश नायक, अमरनाथ कुमार, जीतू कालिंदी, सुनील राम, विजय नायक, सतीश कुमार, विजय राम, पूनम देवी, सीता देवी, रेखा देवी, पार्वती देवी, जानकी देवी आदि उपस्थित थे.

नयानगर (बरकाकाना) : हजारीबाग लोकसभा के आजसू प्रत्याशी सह पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने गुरुवार को बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कंडेर, सिउर, तेलियातू, पीरी, बरकाकाना, दुर्गी, मसमोहना, नयानगर, घुटूवा, हेहल आदि गांवों में दौरा कर लोगों से जन समर्थन देने की अपील की. दौरे में श्री महतो के साथ आजसू बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी व आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू शामिल थे.

देवदयाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया

गिद्दी(हजारीबाग).झारखंड के पूर्व मंत्री सह आजसू के वरिष्ठ नेता देवदयाल कुशवाहा ने आजसू प्रत्याशी लोकनाथ महतो के पक्ष में मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा, छोटकाचुंबा, उच्चरिंगा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. झारखंड के पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में आजसू के पक्ष में हवा बह रही है. क्षेत्र की जनता लोकनाथ महतो को सांसद के रूप में देखना चाह रही है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग से निर्वाचित होने वाले सांसदों ने अब तक जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.

लोकनाथ महतो की जीत से ही क्षेत्र में समुचित ढंग से विकास संभव है. उन्होंने लोगों से लोकनाथ महतो को विजयी बनाने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में आजसू के बैजनाथ बेदिया, शशिभूषण प्रसाद, प्रकाश साव, गंगा राम, धनश्याम, राजेश, मनीष कुमार, संतोष कुमार, फुलचंद महतो, राजू, राजेश घटवार, अशोक बेदिया, योगेंद्र, जयलाल रविदास, सुरेश, परमेश्वर, पारसनाथ आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें