हजारीबाग : रामनवमी के दशमी जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के लगभग 1200 लोग तलवार,लाठी- डंडा खेलने घायल हो गये. सदर अस्पताल हजारीबाग में अधिकांश घायलों का इलाज किया गया. जुलूस मार्ग में बने चिकित्सा शिविरों में भी सैकड़ों लोगों काइलाज हुआ. घायलों में अरविंद कुमार राणा, विकास राणा, विक्रम सोनी, बलदेव, सुरेंद्र कुमार, सुनील यादव समेत कई लोगों को गंभीर चोट आयी है.
किसी का सर फटा, किसी का कान, नाक व हाथ कट गया है. गुरुवार दोपहर तीन बजे मोहन टॉकिज छोटा ग्वालटोली के पास दो क्लबों मां काली नवयुवक दल ओकनी और परमवीर क्लब बांका चतरा रोड के बीच मारपीट की घटना हुई. इसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों क्लब की झांकी, वाहन का शीशा तोड़ा गया. घायलों में तापेश्वर कुमार, अनिल यादव (बांका), सूरज यादव (रेवाली), विजय प्रसाद बानादाग, कृष्णा महतो बांका, रामचंद्र साव कटकमदाग, दीपक साव शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.इसी तरह कानी बाजार और महावीर चौक क्लबों के बीच झड़प हुआ. शिव शक्ति क्लब रोमी के जुलूस में आपस में ही लोग एक-दूसरे सेभीड़ गये.