Advertisement
वाहन से 55 मवेशी जब्त, चालक फरार
हजारीबाग : मुफस्सिल पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी से रांची के सिल्ली जा रहे एक कंटेनर (आरजे-05-जीए-7306) पकड़ा. कंटेनर में 55 मवेशी लदे हुए थे. मवेशियों को थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सीतागढ़ पिंजरापोल गोशाला पहुंचाया. इसे लेकर वाहन मालिक समेत मवेशी ले जानेवालों पर पशु तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला […]
हजारीबाग : मुफस्सिल पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी से रांची के सिल्ली जा रहे एक कंटेनर (आरजे-05-जीए-7306) पकड़ा. कंटेनर में 55 मवेशी लदे हुए थे.
मवेशियों को थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सीतागढ़ पिंजरापोल गोशाला पहुंचाया. इसे लेकर वाहन मालिक समेत मवेशी ले जानेवालों पर पशु तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की.थाना प्रभारी, एएसआइ रवींद्र कुमार, बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित मासीपीढ़ी स्थित कोनार पेट्रोल पंप के निकट से कंटेनर को जब्त किया.
पुलिस के अनुसार चालक कंटेनर को खड़ा कर फरार हो गया. इधर, सूत्रों के अनुसार तस्कर पशुओं से लदे चार कंटेनर लेकर भागने में तड़के करीब तीन बजे सफल रहे. जानकारी मिलने पर संत कोलंबा कॉलेज और कोनार पुल के निकट पहुंचती तब तक चारों कंटेनर निकल गयी. कंटेनर चालक पुलिस वाहन को देख कोनार पंप के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement