13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर और आंगन से शुरू करें स्वच्छता अभियान

हजारीबाग : स्वच्छता सेवाभाव का दूसरा रूप है. सेवा करने से संतुष्टि मिलती हैं. इस अभियान को न सिर्फ दो अक्तूबर तक, बल्कि निरंतर चलाया जाना चाहिए. उक्त बातें डीसी रविशंकर शुक्ला ने टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सब लोग मिल कर प्रयास करें, तो […]

हजारीबाग : स्वच्छता सेवाभाव का दूसरा रूप है. सेवा करने से संतुष्टि मिलती हैं. इस अभियान को न सिर्फ दो अक्तूबर तक, बल्कि निरंतर चलाया जाना चाहिए. उक्त बातें डीसी रविशंकर शुक्ला ने टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सब लोग मिल कर प्रयास करें, तो स्वच्छता के क्षेत्र में हजारीबाग मिसाल बन सकती है. उन्होंने कहा कि जिले के हर व्यक्ति स्वच्छता के इस महाअभियान में भागीदार बनें.
स्वच्छता अभियान को सभी के सहयोग से गति देना है. दो अक्तूबर तक चलनेवाले इस पखवाड़े में प्रत्येक व्यक्ति अभियान का आगाज अपने आसपास के घर-आंगन से करें. नगर भवन में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली.
ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता प्रेरकों, मुखिया आदि को सम्मनित किया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर एसपी अनूप बिरथरे समेत जिले के आला अधिकारी व स्वच्छता प्रेरक, मुखिया सहित अन्य स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें