देर रात निकला दसवीं का जुलूस
हजारीबाग : शहर में रामनवमी दशमी का जुलूस देर रात निकला. शहर एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों अखाड़ों के जुलूस सुबह तक शहर पहुंच जायेंगे. जुलूस मार्ग में आकर्षक झांकियां, महावीरी झंडे और भक्ति गीतों की गूंज होगी. जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर घोल लगा कर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया.
स्वयंसेवी संगठनों की ओर से जगह-जगह पर पानी, सरबत, चना, गुड़ का व्यवस्था किया गया. रौनियार वैश्य समाज की ओर से भी महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. बिहारी दुर्गा स्थान से जुलूस विभिन्न मार्गो से भ्रमण करता हुआ वापस बड़ा अखाड़ा पहुंचा. संजय गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह शाम में झंडा जुलूस निकाला गया.