भयभीत ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गये. अपराधियों को देख कर प्रदीप सिंह भागने लगा. अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व थाना प्रभारी राम विजय सिंह सदलबल के साथ गांव पहुंचे. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी.
मृतक की पत्नी ने गांव के लवलेश सिंह पर जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस लवलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे मोकतमा में टीएसपीसी के सिद्धांत व एक अन्य की हत्या में मृतक प्रदीप सिंह की संलिप्तता होना भी बताया जा रहा है. इसी को लेकर टीएसपीसी ने अपना बदला लिया. इधर, कुछ समय से प्रदीप सिंह टीएसपीसी संगठन को छोड़ एक नये संगठन में शामिल हो गया था.