27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के पूर्व सदस्य की गोली मार कर हत्या

हंटरगंज: थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में सोमवार सुबह 8.30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने टीएसपीसी के पूर्व सक्रिय सदस्य प्रदीप सिंह (35) को गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक रुद्रा सिंह का पुत्र था. अपराधियों की संख्या छह बतायी जाती हैं. इसमें पांच नकाब लगाये हुए थे. सभी एके 47 से लैश थे. प्रदीप […]

हंटरगंज: थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में सोमवार सुबह 8.30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने टीएसपीसी के पूर्व सक्रिय सदस्य प्रदीप सिंह (35) को गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक रुद्रा सिंह का पुत्र था. अपराधियों की संख्या छह बतायी जाती हैं. इसमें पांच नकाब लगाये हुए थे. सभी एके 47 से लैश थे. प्रदीप के शरीर में 20 गोलियां लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गांव में दहशत फैला गया है. ग्रामीणों के अनुसार अपराधी बाइक से गांव में घुसे थे. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए हवा में कई राउंड गोली चलायी.

भयभीत ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक गये. अपराधियों को देख कर प्रदीप सिंह भागने लगा. अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व थाना प्रभारी राम विजय सिंह सदलबल के साथ गांव पहुंचे. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा छापेमारी की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी.

मृतक की पत्नी ने गांव के लवलेश सिंह पर जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. पुलिस लवलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आपसी वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे मोकतमा में टीएसपीसी के सिद्धांत व एक अन्य की हत्या में मृतक प्रदीप सिंह की संलिप्तता होना भी बताया जा रहा है. इसी को लेकर टीएसपीसी ने अपना बदला लिया. इधर, कुछ समय से प्रदीप सिंह टीएसपीसी संगठन को छोड़ एक नये संगठन में शामिल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें