कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है. सुरमयी शाम में सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी एवं जीनत परवीन व्यंग्य और हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. एहसान कुरैशी ने मध्यप्रदेश के सिवनी से निकल कर मुंबई व पूरी दुनिया में हास्य कवि के तौर पर अपनी पहचान बनायी है. वह बेस्ट कॉमेडी का अवार्ड से नवाजे गये हैं.
एहसान कुरैशी के चुटकुले व कविता गुदगुदायेंगे. वहीं जीनत एहसान कुरैशी कवयित्री होने के साथ ही पैरोडी में भी माहिर हैं. दोनों कलाकारों की जोड़ी हजारीबागवासियों का खूब मनोरंजन करेंगे.