27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शस्त्र की पूजा की गयी

हजारीबाग : भगवान पुरुषोत्तम राम की महिमा में भक्त लीन हो गये हैं. मंगलवार को सुबह से सभी मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. बजरंग बली और मां दुर्गा की राधना की गयी. रामनवमी के नवमी पर अग्रवाल समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. खंडेलवाल समाज ने भजन-कीर्तन किया. ग्वालटोली चौक बाडम बाजार में […]

हजारीबाग : भगवान पुरुषोत्तम राम की महिमा में भक्त लीन हो गये हैं. मंगलवार को सुबह से सभी मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. बजरंग बली और मां दुर्गा की राधना की गयी. रामनवमी के नवमी पर अग्रवाल समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. खंडेलवाल समाज ने भजन-कीर्तन किया.

ग्वालटोली चौक बाडम बाजार में नवमी पर अस्त्र-शस्त्र की पूजा हुई. विजय यादव, रवि यादव, कुमार यादव, मनीष कुमार, रोहित यादव, अरुण वर्मा, सरदार पाली सिंह, नंदू जायसवाल, अमन जायसवाल, अमन यादव समेत मुहल्ले के लोगों ने अस्त्र-शस्त्र पूजा में भाग लिया. वहीं विभिन्न मुहल्लों और गांव की झांकी भी नवमी जुलूस के लिए बन कर तैयार हो गयी है. सर्व धर्म समन्वय समिति के सदस्यों ने शांति मार्च निकाला. हिंदू मुसलिम, सिख, इसाई हम सभी हैं भाई-भाई का संदेश दिया.

एसडीओ जुगनू मिंज प्रशासन की ओर से शांति मार्च में शामिल हुए. बिशप फादर जोजो, इसलाम खान, फादर पीजे जेम्स, प्रीतम सिंह, स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी प्रसाद दुबे, अधिवक्ता स्वरूपचंद जैन, अध्यक्ष अंजलि कुमारी समेत समाज के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. देर रात कई अखाड़ों द्वारा नवमी का जुलूस निकाला गया. अपने-अपने मुहल्लों में झांकी घुमाया गया. शहर में जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें