इसमें 135 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के 2300 शिक्षकों व कर्मियों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. शिक्षकों ने सातवां वेतनमान लागू करने, अंशदायी पेंशन योजना-2004 अल्पसंख्यक मवि के शिक्षक एवं कर्मियों को भी देने, उपार्जित अवकाश का वेतन अन्य सरकारी कर्मियों के समतुल्य देने आदि की मांग की. कहा कि जमशेदपुर,रांची एवं धनबाद नगरपालिका क्षेत्र के स्कूली शिक्षकों को परिवहन भत्ता मिल रहा है, लेकिन अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मी सुविधा से वंचित हैं.
इसे तत्काल बहाल करने की मांग मंत्री से की. ज्ञापन में कहा गया है कि इस पखवारे में सुनवाई नहीं की जाती है, तो 19 सितंबर को रांची में धरना-प्रदर्शन एवं विभाग का घेराव होगा. ज्ञापन देनेवालों में जिला संयोजक फादर सिब्रूस बरवा, लीलानंद झा, सुशील राय,विमल कच्छप, फादर रेमंड सोरेन आदि थे.