28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2300 शिक्षकों ने किया शिक्षक दिवस का विरोध

हजारीबाग: झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसमें 135 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के 2300 शिक्षकों व कर्मियों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. शिक्षकों ने सातवां वेतनमान लागू करने, अंशदायी पेंशन योजना-2004 अल्पसंख्यक मवि के शिक्षक एवं […]

हजारीबाग: झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

इसमें 135 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के 2300 शिक्षकों व कर्मियों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया. शिक्षकों ने सातवां वेतनमान लागू करने, अंशदायी पेंशन योजना-2004 अल्पसंख्यक मवि के शिक्षक एवं कर्मियों को भी देने, उपार्जित अवकाश का वेतन अन्य सरकारी कर्मियों के समतुल्य देने आदि की मांग की. कहा कि जमशेदपुर,रांची एवं धनबाद नगरपालिका क्षेत्र के स्कूली शिक्षकों को परिवहन भत्ता मिल रहा है, लेकिन अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मी सुविधा से वंचित हैं.

इसे तत्काल बहाल करने की मांग मंत्री से की. ज्ञापन में कहा गया है कि इस पखवारे में सुनवाई नहीं की जाती है, तो 19 सितंबर को रांची में धरना-प्रदर्शन एवं विभाग का घेराव होगा. ज्ञापन देनेवालों में जिला संयोजक फादर सिब्रूस बरवा, लीलानंद झा, सुशील राय,विमल कच्छप, फादर रेमंड सोरेन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें