23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरावस्था की समस्या व शिक्षा पद्धति पर सेमिनार, बोले वक्ता मानसिक परिवर्तन से व्यक्तित्व पर होता है असर

हजारीबाग: किशोरावस्था की समस्या एवं हमारी शिक्षा पद्धति विषय पर हॉलीक्रॉस स्कूल में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर लिली जोंस, प्राचार्या सिस्टर कीर्ति किरण व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. दिल्ली से आयी […]

हजारीबाग: किशोरावस्था की समस्या एवं हमारी शिक्षा पद्धति विषय पर हॉलीक्रॉस स्कूल में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर लिली जोंस, प्राचार्या सिस्टर कीर्ति किरण व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यार्थियों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. दिल्ली से आयी सलोनी प्रिया ने किशोरावस्था में होनेवाली समस्याओं की जानकारी दी.

कहा कि इस अवस्था में किशोरों में कई मानसिक परिवर्तन होता है. इससे उसके व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ता है. सिस्टर कीर्ति किरण ने कहा कि सेमिनार हमें विद्यार्थियों की समस्याओं से रूबरू करवाता है. शिक्षक विद्यार्थियों को भावनात्मक संबल प्रदान करें.

सेमिनार में संत जेवियर्स स्कूल, हॉलीक्रॉस वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, सुरेखा भाइ प्रकाश पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली, दिल्ली पब्लिक स्कूल बडकागांव रोड, कैंपियन बेसिक एकडमी इचाक, डिवाइन पब्लिक स्कूल, लॉड कृष्ण स्कूल, जैक एवं जिल सिंघानी के शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने विचार रखे. सेमिनार को सफल बनाने में विश्वजीत बोस, ओम ओझा, अजय ओझा, सिस्टर शैलेट आदि ने अपनी भूमिका निभायी. अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें