21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर में कर्मियों की कमी, नहीं हो रहा काम

चतरा: जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाक घर का हाल बेहाल है. पदाधिकारी व कर्मचारी की भारी कमी के कारण कई सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. डाक घर में पांच पद सृजित हैं, जिसमें मात्र दो कर्मचारी ही पदस्थापित है. कर्मचारियों की कमी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी आधार […]

चतरा: जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाक घर का हाल बेहाल है. पदाधिकारी व कर्मचारी की भारी कमी के कारण कई सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. डाक घर में पांच पद सृजित हैं, जिसमें मात्र दो कर्मचारी ही पदस्थापित है. कर्मचारियों की कमी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी आधार कार्ड संशोधन, खाता अपडेट कराने तथा पैसे जमा करने व निकालने में हो रही है.

आधार कार्ड में सुधार नहीं होने से लोगों को कई लाभकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा हैं. साथ ही एलआइ बल्ब के लेन-देन का कार्य भी बंद है. लक्ष्मी लाडली योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं के काम प्रभावित हो रहे हैं. जिला मुख्यालय में डाक घर होने के कारण प्रखंडों के उप डाक घरों में सामग्री भेजने में परेशानी हो रही है.

क्या कहते हैं लोग
चौर मोहल्ला निवासी रागिनी कुमारी ने कहा कि बीएड में एडमिशन लेना है. डाक घर में फिक्स डिपोजिट है, जिसे तुड़वाने को लेकर चार दिन से डाक घर का चक्कर लगा रही हूं. घंटों खड़ा रहने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है. बीएड में एडमिशन नहीं हुआ, तो काफी परेशानी हो जायेगी. धंगरटोली मोहल्ला निवासी मुस्कान सिंह ने कहा कि आधार कार्ड में नाम गलत है. उसे दुरुस्त कराने के लिए कई दिन से डाक घर का चक्कर लगा रही हूं. आधार में संशोधन नहीं होने से बैंक में खाता नहीं खुल रहा है. प्रमोद ठाकुर ने कहा कि एक माह पूर्व डाक घर से एलआइडी बल्ब लिया था, जो खराब हो गया है. उसे बदलवाने के एक सप्ताह से चक्कर लगा रहा हूं. आदर्श कुमार ने कहा कि डेढ़ साल की पुत्री का सुकन्या योजना तहत खाता खुलवाने के लिए हर रोज डाक घर आ रहा हूं, लेकिन कर्मचारियों की कमी बता कर लौटा दिया जाता है.
क्या कहते हैं डाक निरीक्षक
डाक निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण डाक घर का कार्य प्रभावित हो रहा है. डाक अधीक्षक हजारीबाग को पत्र प्रेषित कर कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग की है. एक कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति को लेकर कार्य करा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें