बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कुर्बानी का त्योहार मिल-जुल कर मनाने की बात कही. तय हुआ कि अधिक संवेदनशील गांवों में त्योहार से पहले 31 अगस्त को शांति समिति की विशेष बैठक की जायेगी. रसोईयाधमना में सुबह 11 बजे, दुलमुहा में 12.30, धनवार 2.00 व भंडारो में अपराह्न 4.00 बजे शांति समिति की विशेष बैठक होगी.
बैठक में बरही एसडीओ, डीएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बरही थाना क्षेत्र को नौ जोन में बांटा गया है. बकरीद के दिन प्रत्येक जोन में पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस बल के साथ तैनात किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ जीतराय मुर्मू, सीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिह, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, प्रमुख मंजू देवी, जीप सदस्य प्रतिनिधि मो क्यूम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, अंबिका सिंह, महाबीर साहू, सुरेंद्र रजक, डॉ निजामउद्दीन, राजसिंह चौहान, प्रमेश्वर यादव, सोनू यादव, किशुन यादव, ईस्सो सिंह, महेंद्र दूबे, कांति देवी, मनोहर यादव, मन्नान वारसी, वारिस अली, अब्दुल जलील, हरि गुप्ता, मुखिया रीता मुर्मू, हरेंद्र गोप, छोटन ठाकुर, पंसस जीतेंद्र गिरि, कांति देवी, गुप्ता सहित विभिन्न दल के लोग व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.