28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में कपड़ा बैंक का उदघाटन

हजारीबाग : स्थानीय बुढ़वा महादेव के पास डीसी रविशंकर शुक्ल व एसपी अनूप बिरथरे ने कपड़ा बैंक का उदघाटन किया. इसका संचालन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, झारखंड महिला उत्थान फाउंडेशन एवं लायंस क्लब की ओर से संयुक्त रूप से होगा. लायंस क्लब के जोन चेयरमैन पर्सन मनोज गोयल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सचिव लक्ष्मी […]

हजारीबाग : स्थानीय बुढ़वा महादेव के पास डीसी रविशंकर शुक्ल व एसपी अनूप बिरथरे ने कपड़ा बैंक का उदघाटन किया. इसका संचालन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, झारखंड महिला उत्थान फाउंडेशन एवं लायंस क्लब की ओर से संयुक्त रूप से होगा. लायंस क्लब के जोन चेयरमैन पर्सन मनोज गोयल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सचिव लक्ष्मी गुप्ता, झारखंड महिला उत्थान फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने बताया कि कपडा बैंक का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों और गरीबों तक कपड़ों को पहुंचाना है. घर में बहुत ऐसी चीजें हैं, जिसे हम उपयोग नहीं कर पाते हैं.
यदि इसे गरीबों को देंगे, तो वह इसका बेहतर उपयोग करेंगे. सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लोगों की सोच तभी बदलेगी, जब हमारे आसपास के सभी लोग स्वस्थ और साफ-सुथरा रहेंगे. शहर भी साफ सुथरा दिखेगा. मौके पर अजीत कुमार सिन्हा, सोनल कुमार, चंदन खंडेलवाल, सिकंदर शाह, धर्मेंद्र प्रसाद, डॉ एके शर्मा, विकास कुमार, मनोज श्रीवास्तव, दीपक पसरीजा, नवीन कुमार, आनंद देव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, नेहा, पूजा, सुबी, सबा, ज्योति, सुमेर सेठी, अशोक शर्मा, संजय शरण, रवि कुमार, दीपक कुमार, आनंद कुमार, पीयुष कुमार उपस्थित थे. कपड़ा बैंक का संचालन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें