Advertisement
बदबू से जीना हुआ मुहाल
हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क के बगल में कचरों के अंबार के कारण एनएच-33 पर चलनेवाले राहगीर परेशान हैं. यहां संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थिति यह है कि लोगों को नाक पर रूमाल रख कर वहां से गुजरना पड़ता है. पैदल चलनेवाले लोग किसी तरह सांस रोक कर पार होते […]
हजारीबाग : शहीद निर्मल महतो पार्क के बगल में कचरों के अंबार के कारण एनएच-33 पर चलनेवाले राहगीर परेशान हैं. यहां संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थिति यह है कि लोगों को नाक पर रूमाल रख कर वहां से गुजरना पड़ता है. पैदल चलनेवाले लोग किसी तरह सांस रोक कर पार होते हैं. विकट समस्या तो वैसे लोगों के समक्ष है, जो एनएच-33 के अगल-बगल के रहनेवाले हैं. दिन-रात बदबू के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. इतना ही नहीं, शहीद निर्मल महतो पार्क घुमने आनेवाले लोग भी कूड़ा-कचरा के कारण परेशान होते हैं.
निर्मल कुमार: पीजी के छात्र निर्मल कुमार ने बताया कि एनएच-33 से प्रतिदिन पैदल विनोबाभावे विवि पढ़ाई के लिए जाते हैं. सड़क किनारे स्थित कचरे की गंध से परेशान हैं. सड़क पार करते समय बदबू के कारण तबीयत खराब लगने लगती है. बच्चों के समक्ष अधिक खतरा है.
अमन पटेल: स्थानीय अमन कुमार पटेल ने बताया कि शहीद निर्मल महतो पार्क के समीप जमा कूड़े-कचरों को हटाने का काम नगर निगम करे, ताकि विश्वविद्यालय पढ़ाई करने जानेवाले विद्यार्थियों को परेशानी नहीं हो. निगम का ध्यान ही नहीं है.
अनिल कुमार: स्थानीय अनिल कुमार उदयपुर ने बताया कि कचरा की बदबू को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है. निगम का रवैया भी वैसा ही है. यहां संक्रामक बीमारियों का खतरा हो सकता है.
तापेश्वर कुमार: सिंदूर गांव के ग्रामीण तापेश्वर कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन इसी मार्ग से वह आना-जाना करते हैं. स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थी सबसे अधिक परेशान हैं. निगम की ओर से इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement