Advertisement
गुमटियों व दुकानों को हटाया
हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया. दूसरे दिन चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के कई इलाके में अवैध रूप से रखे गये गुमटियों व दुकानों को हटाया गया. इस दौरान समाहरणालय के पीछे जिला नियंत्रण कक्ष रोड, अन्नदा चौक रोड, नवाबगंज […]
हजारीबाग : जिला प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया. दूसरे दिन चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के कई इलाके में अवैध रूप से रखे गये गुमटियों व दुकानों को हटाया गया.
इस दौरान समाहरणालय के पीछे जिला नियंत्रण कक्ष रोड, अन्नदा चौक रोड, नवाबगंज रोड, मेन रोड से इंद्रपुरी चौक समेत कई मार्गों पर सड़क किनारे लगे फुटपाथ दुकानों, गुमटियों व होटलों को हटाया गया. अभियान के दौरान गुरुगोविंद सिंह पार्क के सामने पालिका मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों व अधिकारियों के बीच बकझक भी हुई.
दुकानदारों ने दुकान के एस्बेस्टर्स को मार्केट परिसर में रख दिया था, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया. बाद में पूरा एस्बेस्टर्स हटाने का निर्देश देकर उन्हें ले जाने दिया गया. अभियान का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, मनीषचंद्र लाल समेत कई लोग शामिल थे. जेसीबी मशीन से फुटपाथ दुकानों को तोड़ा गया. इस दौरान सामान को भी जब्त किया गया. हालांकि कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को समेटते हुए व धकेलते हुए ले भागे. अतिक्रमण हटाने का कार्य डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement