हजारीबाग : हजारीबाग-हुरहुरू पथ पर टाटा मैजिक से धक्का लगने से हुरहुरू निवासी टुन्नू राम (50) की मौत हो गयी. घटना शाम करीब आठ बजे की है.
बताया जाता है कि वह सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान वाहन ने चपेट में ले लिया. घटना के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. बाद में पुलिस की हस्तक्षेप पर जाम को हटाया गया. मुहल्ले के लोग सड़क जाम कर नो इंट्री का पालन करने की मांग कर रहे थे.