23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान संगोष्ठी, बोले सहस्र बुद्धे, पारंपरिक ज्ञान से विज्ञान का जुड़ाव

इचाक:राष्ट्र निर्माण के परिप्रेक्ष्य में पारंपरिक एवं आधुनिक विज्ञान का समन्वय विषय को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा हजारीबाग में विज्ञान संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव जयंत सहस्र बुद्धे, विशिष्ट अतिथि विभावे के प्रो एम रज्जुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वैज्ञानिक बुद्धे ने कहा कि पारंपरिक […]

इचाक:राष्ट्र निर्माण के परिप्रेक्ष्य में पारंपरिक एवं आधुनिक विज्ञान का समन्वय विषय को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा हजारीबाग में विज्ञान संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव जयंत सहस्र बुद्धे, विशिष्ट अतिथि विभावे के प्रो एम रज्जुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

वैज्ञानिक बुद्धे ने कहा कि पारंपरिक ज्ञान से आधुनिक विज्ञान का जुड़ाव है. योग और आयुर्वेद विज्ञान से जुड़ा है. उन्होंने स्वदेशी विज्ञान पर चर्चा की. वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बसु, कनाद से लेकर कलाम तक की जीवनी पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि रज्जुद्दीन ने कहा कि बच्चों में आधुनिक सोच का विकास जरूरी है. बच्चे जितने मानसिक रूप से मजबूत होंगे, विज्ञान की प्रगति होगी. सीएसआइआर के वैज्ञानिक डॉ तेजबहादुर सिंह ने कहा कि दैनिक दिनचर्चा के साथ ही विज्ञान शुरू हो जाता है. ज्ञान बांटने से मिलता है. उन्होंने वैध व आधुनिक आयुर्वेद की जानकारी दी.

इसके अलावा वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिंह , जेके पांडेय ने भी अपनी बातें रखी. प्राचार्य एके प्रसाद ने विज्ञान संगोष्ठी के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी. इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. प्रो बालिका विद्यालय इचाक की प्रधानाध्यापक उर्वशी कुमारी, प्राचार्य अशोक कुमार, नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व कई विद्यालयों के शिक्षक संगोष्ठी में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें