बड़कागांव: एनटीपीसी के सिकरी साइड कार्यालय में समारोह हुआ. राष्ट्रीय झंडा को एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस के समूह महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा ने सलामी दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस में अब तक छह लाख टन कोयले का उत्पादन हो चुका है. दो लाख पांच हजार टन कोयला बानादाग रेलवे साइडिंग तक पहुंचाया गया है.
परियोजना में दो कोयला खदानों के माध्यम से खनन हो रहा है. इनमें पश्चिमी खदान से पांच लाख टन व पूर्वी खदान से एक लाख टन कोयले का उत्पादन किया गया है. पश्चिमी खदान से 2.43 लाख टन व पूर्वी खदान से 45 हजार टन कोयले की धुलाई हुई है. उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए 1.7 किलोमीटर में 800 मीटर पीसीसी पथ का निर्माण हो चुका है. एनटीपीसी बिजली उत्पादन क्षेत्र में भारत का सबसे अग्रणी कंपनी है. 2000 फोर्बस टॉप ग्लोबल कंपनियां के बीच एनटीपीसी 200वें स्थान पर है. एनटीपीसी की नौ संयुक्त उद्यम स्टेशन के माध्यम से वर्तमान स्थापित क्षमता 52 हजार मेगा वाट की हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पेयजल, शिक्षा, वृक्षारोपण का कार्य किया गया है.
पुरस्कृत किया : आइटीआइ कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं जुगरा ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानेवाले कर्मचारियों, पदाधिकारियों का नाम शामिल है. वहीं दिव्यांग महिला और पुरुषों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण हुआ. उन्होने चिरुड़ीह एवं आराहारा में कोयला खनन शुरुआत के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को उल्लेखनीय एवं सराहनीय कदम बताया. मौके पर जीएम अरुण कुमार शर्मा, गौतम सेन, एजीएम एसके तिवारी, मैथ्यू, अपर महाप्रबंधक जनसंपर्क मंजुल तिवारी, कमला राम रजक, एके अस्थाना, उमेश कुमार सिंह, मोहन लाल यादव, राम अवतार शर्मा समेत दर्जनों पदाधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे.