हजारीबाग: यदुनाथ बालिका उवि में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ डीसी रविशंकर शुक्ला ने बच्चियों को अल्बेंडाजोल की गोली देकर किया. डीसी ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अल्बेंडाजोल की गोली लेना जरूरी है. अभियान सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जा रहा है. इसके तहत एक से 19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अल्बेंडाजॉल की दवा दी जायेगी.
डीसी ने कहा कि खाने से पूर्व बच्चे हाथों की सफाई की आदत डालें. नाखूनों की नियमित सफाई करें. कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉ विजय दास, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण ने भी संबोधित किया. और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की. कहा कि जिले के छह लाख बच्चों को अल्बेंडाजॉल की खुराक दी जायेगी. कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक करने की जरूरत है. यह खुराक बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है. इसके सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.
उन्होंने अभियान की सफलता के लिए कार्टून चरित्र वाले पोस्टर, वॉल पेंटिंग, गुरु गोष्ठी, ऑडियो-वीडियो क्लिपिंग व प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. छूटे बच्चों के लिए 17 अगस्त को दवा का वितरण किया जायेगा. मौके पर डीपीएम स्वास्थ्य प्रतिमा कुमारी, प्रधानाध्यापिका मौसमी मुखर्जी, मंजू चटर्जी, अन्नपूर्णा मिश्रा, सुमेधा बनर्जी, स्वाति कुमारी, मोमिता मलिक, श्याम्पा चटर्जी, प्रीतम चक्रवर्ती सहित स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.