18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला समन्वय समिति की बैठक, उपायुक्त ने कहा, डीबीटी के माध्यम से करें सरकारी राशि की लेन-देन

चतरा: जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी संदीप सिंह ने की. इसमें डीडीसी जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारी व इंजीनियर उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान को डीबीटी के माध्यम से सरकारी राशि का लेन-देन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इसके […]

चतरा: जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी संदीप सिंह ने की. इसमें डीडीसी जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारी व इंजीनियर उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान को डीबीटी के माध्यम से सरकारी राशि का लेन-देन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इसके लिए सभी लाभुकों का बैंक आधार के साथ शेडिंग करने तथा लेन-देन करने को कहा. डिजिटल ट्रांजेक्शन के तहत तीन करोड़ मासिक लेन-देन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.

सभी ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रज्ञा केंद्र संचालित, बिजली कनेक्शन का तिथि 10 अगस्त से बढ़ा कर 17 अगस्त कर दिया गया है. उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर एइ वेस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. अगस्त 2017 से बायोमेट्रिक सिस्टम से मार्क किये गये उपस्थिति के आधार पर वेतन निर्गत किया जायेगा.

सभी बीडीओ व सीओ को अपने मुख्यालय में निवास करने का निर्देश दिया. इसके अलावा फोकस एरिया से संबंधित इस बिंदुओं पर अध्यरतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी व विद्यालयों में हैंड वाश मुहैया कराने, 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त सप्ताह मनाया जायेगा. जनसंवाद में लंबित मामले के लिए सीडीपीओ इटखोरी का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण में खराब प्रदर्शन करनेवाले सिमरिया, प्रतापपुर व लावालौंग प्रखंड के लिए निदेशक, लेखा प्रशासक व स्वानियोजन, जिला ग्रामीण अभिकरण के वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया. सिमरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना चयन में गड़बड़ी करनेवाले पंचायत सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया. उपायुक्त ने नवंबर 2017 तक पीएम आवास पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता, डीइओ, डीएसइ, डीसीओ, सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें