हंटरगंज: प्रखंड में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी नदियां जलमग्न हो गयी है. बारिश से कई घर गिर गये हैं. पांडेयपूरा के गुलरिया आहार भर जाने से उसका पानी ऊपर से बह रहा है. इससे प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य मार्ग पर आवागमन पानी के तेज रफ्तार के कारण घंटो बाधित […]
हंटरगंज: प्रखंड में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी नदियां जलमग्न हो गयी है. बारिश से कई घर गिर गये हैं. पांडेयपूरा के गुलरिया आहार भर जाने से उसका पानी ऊपर से बह रहा है. इससे प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य मार्ग पर आवागमन पानी के तेज रफ्तार के कारण घंटो बाधित रहा. पानी सड़क से तीन फीट उपर बह रहा था.
पानी कम होने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बच्चे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाये. ढोलकी नहर का केनाल हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीछे टूट जाने से उचला गांव में नहर का पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
लोग पानी से होकर आते-जाते रहे. कई घरों में पानी घुस गया. नहर टूटने की बात सुन कर जिला परिषद सदस्य रेणु दास व नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना मौके पर पहुंचीं. ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसकी जानकारी सीओ को देंगे. साथ ही नहर का बांध जल्द ही बनवाने की मांग करेंगे. प्रखंड के कई नदियां में पानी उफान पर है.