चतरा: उपायुक्त संदीप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को विकास भवन के सभागार में बैठक की. बैठक में मुख्य समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया. समारोह संपन्न कराने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. स्वतंत्रता दिवस के झंडोत्तोलन का समय सारणी निर्धारित की गयी है.
समारोह स्थल का रंग-रोगन करने का निर्देश दिया. पथ प्रमंडल विभाग को सड़क के किनारे दोनों ओर मोरम बिछाने को कहा. कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने, समारोह स्थल पर आमंत्रित अतिथियों की बैठने का व्यवस्था करने व स्टेडियम में शौचालय सही हालात में रखने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीटीओ भोलानाथ लागुरी, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीईओ शिव नारायण साह, डीएसइ दुर्योधन महतो के अलावा सभी बीडीओ व अन्य पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक उपस्थित थे.