बरही: बरही कोबरा 203 मुख्यालय में आठवीं वर्षगांठ मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कोबरा के कमांडेट एके निगम नेे किया. कमांडेट ने बताया कि कोबरा की यह वाहिनी लगातार 8 वर्षों से नक्सलवाद क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा कायम करने में सफल रही़ इस दौरान इस वाहिनी ने कुल 801 परिचालनिक अभियानों में भाग लिया तथा17 नक्सलियों को मार गिराया.
46 नक्सलियों को जिंदा पकड़ा. 77 हथियार व 1752 गोला बारूद बरामद किया़ इन अभियानों में बटालिन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बटालियन के अधिकारियो व कर्मियों को 01 शौर्य चक्र 19 पुलिस मिलिट्री मेडल 14 पाराक्रम चक्र 2013 माहनिदेशक की प्रशंसा पदकों से सम्मानित किया जा चुका है़.
इस अवसर पर कोबरा के जवानों ने खेल का भरपूर आनंद लिया. इस मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसका सभी जवानों ने काफी लुत्फ उठाया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.