Advertisement
एक की मौत, दर्जनों बीमार
केरेडारी : लगातार हो रही बारिश के बाद केरेडारी के ग्राम पेटो के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. यहां जल जमाव व पानी की निकासी नहीं होने के कारण क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. यहां डायरिया से पुरनी निवासी सहजू भुइयां (पिता-स्व पैरू भुइयां) की मौत हो गयी, जबकि मनीषा कुमारी […]
केरेडारी : लगातार हो रही बारिश के बाद केरेडारी के ग्राम पेटो के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. यहां जल जमाव व पानी की निकासी नहीं होने के कारण क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है.
यहां डायरिया से पुरनी निवासी सहजू भुइयां (पिता-स्व पैरू भुइयां) की मौत हो गयी, जबकि मनीषा कुमारी (आठ)पिता-सकेंद्र भुइयां समेत दर्जन भर लोग डायरिया की चपेट में हैं. ग्रामीण चिकित्सक बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें, तो यदि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया, तो गांव के दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार बारिश का गंदा पानी का सेवन करने से क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है.
लापरवाही से गयी जान: परिजनों ने बताया कि सहजु भुइयां को मंगलवार को अचानक उल्टी व दस्त होना शुरू हुआ. इसके बाद उसका इलाज गांव के चिकित्सकों से कराया गया. उसे स्लाइन भी चढ़ाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गयी और उसकी मौत हो गयी.
ओआरएस नहीं बांटे जाते: स्वास्थ्य टीम की ओर से गांव में ओआरएस का वितरण नहीं किया जाता है और न ही ब्लीचिंग पाउडर ही कुएं में डाले जाते हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लापरवाही के कारण गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ा.
सूचना के बाद हरकत में आयी स्वास्थ्य टीम
डायरिया से सहजु भुइयां की मौत की सूचना मिलने के बाद केरेडारी स्वास्थ्य टीम हरकत में आयी. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कुमार संजीव के नेतृत्व में डायरिया पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कई गांवों में नजर रखी जा रही है. विभाग की ओर से चिकित्सकों को सतर्क किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement