।। सलाउद्दीन ।।
वोटों की सेंधमारी रोकने में लगे हैं उम्मीदवार
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा सीट पर कई उम्मीदवार एक-दूसरे की परेशानी का सबब बन गये हैं. उम्मीदवार वोटों के बंटने व परंपरागत वोटों में सेंधमारी रोकने में लग गये हैं. इसे लेकर उम्मीदवारों में बेचैनी दिख रही है. भाजपा उम्मीदवार जयंत सिन्हा, कांग्रेस के सौरभ नारायण, आजसू पार्टी के लोकनाथ महतो, झाविमो के एके मिश्र, सीपीआइ के भुवनेश्वर मेहता, आप पार्टी के मिथिलेश कुमार महतो, बसपा की शीला देवी, तृणमूल कांग्रेस के अजीत कुमार सिंह, माले के जावेद इस्लाम समेत 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. नामांकन के बाद अब मतदाताओं और प्रत्याशियों के बीच दूरियां पाटने की कोशिश की जा रही है, तो कहीं प्रत्याशी मतदाताओं की नाराजगी दूर करने के प्रयास में पूरी ताकत लगा रहे हैं.
प्रत्याशियों के अपने-अपने तरीके
अपने-अपने तरीके से मांग रहे समर्थन
भाजपा के जयंत सिन्हा हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई और बड़े-बड़े पदों पर योगदान को जनता के बीच पेश कर रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सौरभ नारायण सिंह 10 साल सफल विधायकी व युवा नेतृत्व को सामने ला रहे हैं. गाहे-बगाहे वह विदेशों में अपनी पढ़ाई का भी जिक्र करते हैं. झाविमो उम्मीदवार अरुण कुमार मिश्र सक्सेस गुरु की छवि पेश कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने कई युवाओं को आइएएस, आइपीएस बनाया. वहीं आजसू पार्टी उम्मीदवार लोकनाथ महतो किसान पुत्र की छवि को प्रस्तुत कर रहे हैं. सीपीआइ के भुवनेश्वर महतो शोषण के खिलाफ संघर्षशील उम्मीदवार के रूप में मतदाताओं से समर्थन मांग कर रहे हैं. भाकपा माले के जावेद इसलाम एवं आप पार्टी के मिथिलेश दांगी भी अपने संघर्ष और बेदाग छवि के बल पर मतदाताओं को गोलबंद कर रहे हैं.