Advertisement
हजारीबाग हवाई अड्डा की योजना राज्य नागर विमानन विभाग में लंबित
हजारीबाग: हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण योजना लंबे समय से राज्य सरकार नागर विमानन विभाग में लंबित है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की बड़ी योजनाओं का राज्य सरकार के विभागों में उपेक्षा हो रही है. जिला स्तर से हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट सरकार के उपसचिव […]
हजारीबाग: हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण योजना लंबे समय से राज्य सरकार नागर विमानन विभाग में लंबित है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा की बड़ी योजनाओं का राज्य सरकार के विभागों में उपेक्षा हो रही है. जिला स्तर से हवाई अड्डा के विकास एवं विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट सरकार के उपसचिव परिवहन नागर विमानन विभाग एयरपोर्ट रोड हीनू रांची कार्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ा है. इधर केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा लगातार हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्यालय को हवाई अड्डा देने की घोषणा कर रहे हैं. वहीं धरातल पर राज्य सरकार ने अभी तक भूमि अधिग्रहण करने के लिए एक पत्र भी डीसी हजारीबाग को नहीं भेजा है.
क्या है हजारीबाग नगवां हवाई अड्डा की नयी योजना : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में हवाई अड्डा बनना है. हजारीबाग-पटना रोड पर नगवां, चुरचू गांव में 279 एकड़ भूमि पर छह हजार फीट रन-वे और एयरपोर्ट का निर्माण होना है.
हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण में भूमि विवाद नहीं : नयी योजना में नगवां हवाई अड्डा भूमि विवाद को दूर रखा गया है. नगवां हवाई अड्डा की जमीन के अलावे 206.58 एकड़ नयी जमीन नगवां और चुरचू गांव की भूमि का अधिग्रहण होना है. इतनी जमीन में हवाई अड्डा का छह हजार फीट रन-वे और अन्य कार्य हो जायेगा. भूमि विवाद के कारण अब हजारीबाग हवाई अड्डा निर्माण कार्य अवरूद्ध नहीं होगा. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि नगवां-चुरचू की 33.56 एकड़ जमीन विवाद का जो मामला हाई कोर्ट में चल रहा है,इसमें अगर जिला प्रशासन के पक्ष में निर्णय आया तो इस जमीन को नये हवाई अड्डा योजना में ले ली जायेगी.अगर विपक्ष में आया तो प्रशासन नये सिरे से उक्त भूमि का अधिग्रहण कर हवाई अड्डा निर्माण येाजना में शामिल करेगा. इसलिये अब हवाई अड्डा निर्माण में भूमि विवाद का कोई मामला नहीं बनता है.
जयंत सिन्हा की घोषणा पर अमल नहीं : केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा पिछले एक वर्ष से घोषणा कर रहे हैं कि हजारीबाग हवाई अड्डा राज्य और देश के हवाई अड्डा से जुड़ जायेगा. केंद्रीय नागरिक विमानन विभाग के कई वरीय अधिकारियों को लाकर निर्माण स्थल का निरीक्षण कराया था. अधिकारियों ने हवाई अड्डा के लिए हजारीबाग के चयनित स्थल को उपयुक्त बताया था. लेकिन अभी तक हवाई अड्डा निर्माण की दिशा में एक ईंट भी नहीं जुड़ पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement