चौपारण: सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में केंद्र तथा राज्य सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ भाकपा ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया. अध्यक्षता रामावतार भारती ने की. संचालन अंचल सचिव सुखदेव सिंह ने किया. पार्टी के कार्यकारणी सदस्य सह पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीति से देश के किसान व मजदूर त्राहिमाम हैं.
रोजगार के लिए गांव के युवक घर-परिवार को छोड़ कर महानगरों की परिक्रमा कर रहे हैं. अपने हक की लड़ाई लड़नेवालों पर सरकार पुलिस के डंडे चलवा रही है. देश व राज्य में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को लागू कर जिला स्तर पर बेरोजगार युवकों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय नौकरी में बहाली की जाये.
60 वर्षीय किसान को 3000 तथा शिक्षित बेरोजगारों को प्रति माह 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाये. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्थायी कर समान वेतन दिया जाये. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा गया. प्रदर्शन में सरजू प्रसाद स्वर्णकार, किशोरी प्रजापति, बिंदेश्वर साव, प्रेम राम, रामकृत सिंह, युगल ठाकुर, सकुर अंसारी, बालेश्वर सिंह, नईम अंसारी, देवलाल शर्मा, कपिलदेव सिंह, नंदलाल साव, बृजु रविदास, बिनोद सिंह सहित कई लोग शामिल थे.