28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी

हजारीबाग: बैंक ग्राहकों के अकाउंट से फरजी तरीके से राशि की निकासी करने के मामले में एक आरोपी हरदयाल साव (पिता-बुधन साव) को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी चतरा स्थित पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र के नूनगांव का रहनेवाला है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. इसके पास से तीन एटीएम कार्ड […]

हजारीबाग: बैंक ग्राहकों के अकाउंट से फरजी तरीके से राशि की निकासी करने के मामले में एक आरोपी हरदयाल साव (पिता-बुधन साव) को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी चतरा स्थित पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र के नूनगांव का रहनेवाला है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. इसके पास से तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 143-17 धारा 419, 420, 66-सी एवं 66-डी आइटी एक्ट दर्ज हुआ है.

मुंबई पुलिस ने दो को किया था गिरफ्तार: इससे पहले इस तरह के मामले में एक आरोपी नूतन नगर की महिला शांति देवी को भी गत 21 जून को पुलिस ने पकड़ा था. वह अभी जेल में है. वहीं महिला के पति अर्जुन साव व पुत्र सचिन कुमार को मुंबई पुलिस पकड़ कर ले गयी है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुंबई से रिमांड पर लिया जायेगा. पकड़े गये आरोपियों ने बैंक से फरजी निकासी करने का खुलासा किया था. इस मामले मे अर्जुन साव ने कई लोगों के नामों का खुलासा किया था. इनमें चतरा निवासी नूनगांव के हरदयाल साव, उमेश कुमार एवं भीखू मंडल के नाम की जानकारी दी थी. पुलिस उमेश और भीखू मंडल की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें