पदास्थापना समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब इंटरनेशनल के जिला 3250 के जिलापाल कुमार प्रसाद सिन्हा थे. मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब को सेवा के लिए जाना जाता है. पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किये गये कार्य को पूरे विश्व में सराहा गया था. वर्तमान में रोटरी इंटरनेशनल साक्षरता की दिशा में कार्य कर रहा है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव सिंह संजू ने कहा कि वे क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग लेकर क्षेत्र में कार्य करेंगे. निवर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद ने अपने कार्यकाल में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया. निवर्तमान सचिव सुरेश बौदिया ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों को लोगों के समक्ष रखा. प्रोजेक्ट चेरयमैन सीमा सिंह व राहुल जैन माैजूद थे.
मंच संचालन डॉ रजनी गुप्ता व राहुल जैन ने किया. सत्र 2017-18 के लिए उपाध्यक्ष सुरेश बौदिया, सह सचिव राहुल जैन, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, निदेशक धनंजय मानिक, कमलेश्वर सिंह,संजय अग्रवाल, जगजीत सिंह सोनी, अमरेश गणक, क्लब प्रशिक्षक अरुण राय को बनाया गया. समारोह में नीलांजन दत्ता को रोटरी इंटरनशनल का सर्वोच्च अवार्ड पोलियो मुक्त भारत से सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ आलोक रतन चौधरी ने किया. मौके पर सुरेश पी अग्रवाल, डॉ सुरेश बेरलिया, प्रदीप कुमार सिंह, राजू चतुर्वेदी, उमेश अग्रवाल, राजेश सिन्हा, नीलांजन दत्ता, दीपक अग्रवाल उपस्थित थे.