27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल: छड़वा डैम के पंप हाउस में फिर घुसा पानी, डूबा मोटर, अधिकारी बेफिक्र, कभी भी ठप हो सकती है जलापूर्ति

हजारीबाग: छड़वा डैम के मोटर हाउस में दूसरी बार पानी भर जाने से जलापूर्ति पर एक बार फिर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विभाग की ओर से यदि शीघ्र पंप हाउस में पानी घुसने से बचाव के उपाय नहीं किये गये, तो शहरवासियों को पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा. बारिश के दिनों में […]

हजारीबाग: छड़वा डैम के मोटर हाउस में दूसरी बार पानी भर जाने से जलापूर्ति पर एक बार फिर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. विभाग की ओर से यदि शीघ्र पंप हाउस में पानी घुसने से बचाव के उपाय नहीं किये गये, तो शहरवासियों को पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा. बारिश के दिनों में करीब एक लाख लोग फिर से पानी के लिए तरस जायेंगे.

ज्ञात हो कि छड़वा डैम से शहर के बिहारी गर्ल्स स्कूल, खिरगांव, संत कोलंबा कॉलेज टावर, पुराना टावर से इंद्रपुरी, बस स्टैंड और पीटीसी टावर में पानी की सप्लाई होती है. पिछले दिनों भी मोटर में आयी खराबी के कारण एक सप्ताह से अधिक समय तक लोगों को पानी नहीं मिला था.
एक से डेढ़ फीट पानी भरा: बेहतर रख-रखाव नहीं होने के कारण छड़वा डैम मोटर हाउस में पिछले कई दिनों से पानी भरा हुआ है. लगातार बारिश होने से पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दो मोटर पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. इन्हीं मोटरों से शहर में पानी की आपूर्ति की जाती है. पानी यदि जल्द बाहर नहीं निकाला गया, तो मोटर के खराब होने की संभावना बढ़ गयी है.
मोटर व स्टेपलाइजर खराब: छड़वा डैम प्लांट का चार मोटर खराब है. खराब होनेवाले मोटर में 100 एचपी और 75 एचपी का मोटर खराब है. 400 केबीए का स्टेपलाइजर डेढ़ साल से खराब है. ऐसी स्थिति में वोल्टेज पूरा प्लांट को नहीं मिल पाता है. छड़वा डैम के कर्मचारी ने बताया कि मोटर चलाने के लिए 370-75 वाट का वोल्ट चाहिए, लेकिन बमुश्किल 320 केबीए का वोल्ट ही मिल पाता है. इससे मोटर धीरे-धीरे चलता है और जलने की संभारना बनी रहती है.
नया छड़वा डैम पंप हाउस में तकनीकी गड़बड़ी है. इससे लगातार पानी का रिसाव होता रहता है. इस कारण पंप हाउस में पानी भर जाता है. इसे ठीक करने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गयी है.
पीसी दास, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें