27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 1598 स्कूल, मिड डे में हर माह ” एक करोड़ का खर्च

पर, कई स्कूलों में किचेन शेड का अभाव, तो कहीं पानी की समस्या हजारीबाग : जिले में मध्याह्न भोजन पर प्रति वर्ष लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके बावजूद संचालन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है. मध्याह्न भोजन व्यवस्था को लेकर अक्सर शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच […]

पर, कई स्कूलों में किचेन शेड का अभाव, तो कहीं पानी की समस्या
हजारीबाग : जिले में मध्याह्न भोजन पर प्रति वर्ष लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके बावजूद संचालन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है. मध्याह्न भोजन व्यवस्था को लेकर अक्सर शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच खींचतान की शिकायत विभाग को मिलती रहती है. जिले के अधिकतर विद्यालयों में भोजन बनाने के लिए किचन व्यवस्थित नहीं है. वहीं रसोइया का भी अभाव है. इतना ही नहीं, पानी की भी कमी रहती है. कई स्थानों पर गंदा पानी मिलने की भी शिकायत मिलती रहती है.
मई में 1.15 करोड़ रुपये का खर्च: मई माह में वर्ग एक से पांच तक एवं वर्ग छह से आठ तक कुल 1,41,580 बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया गया. इस पर एक करोड़,15 लाख, 4330 रुपये खर्च किये गये हैं.
मध्याह्न भोजन का मेनू
सोमवार को नाश्ते में एक-एक उबला हुआ अंडा, सेब एवं केला देना है. खाने में चावल दाल एवं हरी सब्जी देना है. मंगलवार को मुरही, अंकुरित चना व गुड़, खाने में चावल छोला या चना की सब्जी. बुधवार को एक-एक उबला अंडा एवं केला, खाने में वेज पुलाव हरी सब्जी व सोयाबीन. गुरुवार को नाश्ते में बिस्किट. खाने में चावल-दाल एवं हरी सब्जी. शुक्रवार को उबला हुआ अंडा, एक-एक संतरा व केला. खाने में चावल दाल एवं हरी सब्जी देना है. शनिवार को खाने में खिचड़ी, हरी सब्जी, सोयाबीन, पालक एवं आचार पापड़ देना है.
केस स्टेडी
नगर पालिका क्षेत्र के नूरा हिंदी मवि के चापानल से गंदा पानी निकल रहा है. विद्यालय की एचएम इला कुमारी ने इसकी शिकायत डीएसइ कार्यालय से की है. बीते दो माह से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है. वहीं किचेन शेड भी टूटा हुआ है.
स्कूलों में मध्याह्न भोजन को बेहतर बनाया गया है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाया गया है. डीएसइ कार्यालय में मध्याह्न भोजन सेल बनाया गया है. किसी प्रकार कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
आइबी सिंह, डीएसइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें