Advertisement
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा
पत्थलगड्डा : प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2017 के सफल क्रियान्वयन व शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीसीओ केडी दास ने की. बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा की गयी. डीसीओ श्री दास ने कहा की सभी पैक्स अध्यक्षों को 20 जुलाई तक […]
पत्थलगड्डा : प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2017 के सफल क्रियान्वयन व शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीसीओ केडी दास ने की. बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा की गयी.
डीसीओ श्री दास ने कहा की सभी पैक्स अध्यक्षों को 20 जुलाई तक फसल बीमा कराने का निर्देश दिया. कहा कि 20 जुलाई तक बीमा करानेवाले किसानों को बीमित राशि का 25 प्रतिशत अथवा 4500 रुपये क्षतिपूर्ति राशि अनिवार्य रूप से मिलेगा. बैठक के दौरान प्रमुख व जिप सदस्य द्वारा पिछले वर्ष 2015 का बीमा राशि अभी तक किसानों को प्राप्त नहीं होने का मामला उठाया गया.
मौके पर पैक्स अध्यक्षों व कृषक मित्रों ने कहा कि प्रखंड के किसानों को बकाया बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान बीमा कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इस मामले पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री दास ने कहा कि इस सप्ताह के अंदर ही वर्ष 2015 का सभी बीमित किसानों को राशि मिल जायेगी. मौके पर सहायक निबंधक सहयोग समितियां माधुरी बेक, बीसीओ अभय कुमार, बीएओ मनोज कुमार, बीटीएम मुकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष गोकुल सिंह, सतीश कुमार, प्रमोद दांगी, सहदेव यादव, जानकी राम दांगी, कृषक मित्र राजकुमार दांगी, पुष्पा देवी, भीम दांगी, प्रकाश राणा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement