19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : बिना हेलमेट 300 लोग पकड़ाये, जुर्माना भरने के बाद लेना पड़ा फिल्मी ज्ञान

हजारीबाग : हजारीबाग प्रशासन ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ नायाब तरीका अपनाया है. हेलमेट नहीं पहनने वालों को निर्धारित जुर्माना तो भरना पड़ा ही, दो घंटे की फिल्म भी देखनी पड़ी. अभियान की शुरुआत पूजा टाकीज मोड़ से की गयी. अभियान में पुलिस के साथ परिवहन विभाग की टीम भी शामिल है. […]

हजारीबाग : हजारीबाग प्रशासन ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ नायाब तरीका अपनाया है. हेलमेट नहीं पहनने वालों को निर्धारित जुर्माना तो भरना पड़ा ही, दो घंटे की फिल्म भी देखनी पड़ी. अभियान की शुरुआत पूजा टाकीज मोड़ से की गयी. अभियान में पुलिस के साथ परिवहन विभाग की टीम भी शामिल है.

हजारीबाग में बिना हेलमेट बाइक मत निकालना, फाइन लेकर जबरन दो घंटे की फिल्म दिखायेगी पुलिस

प्रशासन बिना हेलमेट पहनकर चलने वालों के ऊपर यही कारर्वाई कर रही है. अभी तक 300 लोगों को बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़ा गया है.बताया जा रहा है कि बिना हेलमेट पकड़े गए लोगों की फिल्म दिखाने के बाद काउंसिलिंग भी करायी जाएगी. इसके बाद पकड़ाये गये लोगों को जुर्माना वसूल कर छोड़ा जा रहा है. फिल्म रोड सेफ्टी पर अधारित है.

‘रांची ट्रैफिक जाम एंड इन्फो’ : सड़क जाम में उपयोगी साबित हो रहा है व्हाट्स एप ग्रुप

क्यों दिखायी जा रही है फिल्म

जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर यह कार्यक्रम तैयार किया है. विभाग का मानना है कि जुर्माना देने के बाद भी लोगों की आदत नहीं बदलती. विभाग को उम्मीद है कि दो घंटे तक फिल्म देखने और काउंसलिंग के बाद उनके व्यवहार में कुछ परिवर्तन आ जाये. यदि विभाग की यह पहल सफल रही, तो सड़क दुर्घटना में होनेवाली मौत के आंकड़ों में कमी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें