17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने कहा, मिला सम्मान, मिलेगी पहचान

परिस्थिति को अपने अनुकूल बनायें विद्यार्थी : एके मिश्रा हजारीबाग : चाणक्या आइएएस एकेडमी के सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा कि दुनिया विश्वास करनेवालों की है. जो खुद पर विश्वास करता है, उसे ही लक्ष्य प्राप्त होता है. छात्रों के लिए चुनौती अब और बढ़ गयी है, क्योंकि आपसे लोगों की उम्मीद बढ़ी है. […]

परिस्थिति को अपने अनुकूल बनायें विद्यार्थी : एके मिश्रा
हजारीबाग : चाणक्या आइएएस एकेडमी के सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा कि दुनिया विश्वास करनेवालों की है. जो खुद पर विश्वास करता है, उसे ही लक्ष्य प्राप्त होता है. छात्रों के लिए चुनौती अब और बढ़ गयी है, क्योंकि आपसे लोगों की उम्मीद बढ़ी है. अब समय बदल रहा है.
दुनिया अब ग्लोबल विलेज बन गया है. हर व्यक्ति के पास अदभूत शक्ति है. इसे पहचानने की जरूरत है. 10 प्रतिशत लोग ही कुछ नया करते हैं. आप उन्हीं में से हैं. आप अपनी काबिलियत का आनंद लें. सक्सेस गुरु ने कहा कि जिस दिन आप मेहनत करना बंद कर देंगे, उस दिन बेकार हो जायेंगे. जिनके जीवन में संघर्ष नहीं, वे नालायक होते हैं. संघर्ष से कभी घबराना नहीं चाहिए. परिस्थिति को अपने अनुकूल करने की क्षमता आप पैदा करें.
छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें : पीजे जेम्स
संत जेवियर के पूर्व प्राचार्य पीजे जेम्स ने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में उपस्थित सभी छात्र प्रतिभावान हैं. अपनी मेहनत के बदौलत ही उन्हें यह सम्मान मिला है. इस कार्यक्रम में मैं उपस्थित होकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. छात्र लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें.
एक सफलता आपके जीवन को तय नहीं कर सकता : एसपी
एसपी अनूप बिरथरे ने कहा है कि छात्र सकारात्मक सोच रखें. यही आपको आगे ले जाने में मदद करेगा. एक सफलता आपके जीवन को तय नहीं कर सकता. सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले छात्र यह नहीं समझें कि उनकी प्रतिभा में कोई कमी है. मैंने भी पहली कक्षा से लेकर डिग्री तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से ही की. इसके बाद अपने मेहनत पर मुकाम हासिल किया. इस शहर में कोटा जैसा एजुकेशन हब बनने की संभावना दिख रही है. सुबह शाम सडकों पर छात्रों की भीड़ होती है. शैक्षणिक शहर की पहचान होने से रोजगार की भी संभावना बढ़ रही है. ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा.
हर बच्चे के पास अपनी काबिलियत होती है : प्रवीण
डेंटल कॉलेज हजारीबाग के सचिव प्रवीण ने छात्रों से कहा कि हर बच्चे के पास अपनी काबिलियत होती है. काबिलियत की बदौलत ही आगे बढ़ते हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ लिख कर काबिल बनें. खूब मेहनत करें, तभी आपको सफलता मिलेगी. हजारीबाग एजुकेशनल हब बनता जा रहा है.
गरीब छात्रों के िलए ऑनलाइन मेटेरियल उपलब्ध : गोपी
मानवता टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि गोपी ने कहा कि संस्थान गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन मेटेरियल उपलब्ध कराता है. छात्र इस संस्था से जुड़ कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं. छात्रों के संसाधनों की कमी को लेकर रोना नहीं चाहिए. मेहनत करें आपको सफलता मिलेगी.
बर्ताव से ही सफल होते हैं विद्यार्थी : अशोक कुमार
सीबीएसइ को-ऑर्डिनेटर सह डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार ने कहा कि हर छात्र के पास अपना बर्ताव होता है, जो उसे आगे ले जाने में मदद करता है. किसी भी सफलता के लिए एबीसी होना जरूरी है. एक्शन प्लान बी से बीलीव और सी से कमिटमेंट होगा, तभी आप अपने लक्ष्य को भेद पायेंगे. उन्होंने छात्रों से कहा कि आगे और भी कंपीटिशन है. उन्होंने यूपीएससी के टॉपर गोपाल कृष्णन का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने कैसे अपना लक्ष्य तय किया. उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत किया.
तकनीक के साथ पढ़ाई करें : रतन
गाइडलाइन संस्थान के निदेशक आर रतन ने कहा कि सफलता के लिए आप किस तरह का मेहनत कर रहे हैं. यह काफी महत्वपूर्ण है. विद्यार्थी तकनीक के साथ पढ़ाई करें. सफल छात्रों की कैरियर अब शुरू हुई है. इसके लिए हमेशा सजग रहें. विद्यार्थी हौसला बुलंद रखें. असफलता से घबरायें नहीं, सफलता अवश्य मिलेगी. मंजिल तराश कर विद्यार्थी मेहनत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें