28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख की आबादी पानी से वंचित

हजारीबाग : छड़वा डैम शहरी जलापूर्ति योजना के नये प्लांट में जल जमाव के कारण पिछले छह दिनों से शहर के तीन टॉवरों में जलापूर्ति बंद है. शहर में पानी की सप्लाई अचानक बंद हो जाने से करीब एक लाख लोगों के समक्ष परेशानियां आ गयी है. लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ज्ञात […]

हजारीबाग : छड़वा डैम शहरी जलापूर्ति योजना के नये प्लांट में जल जमाव के कारण पिछले छह दिनों से शहर के तीन टॉवरों में जलापूर्ति बंद है. शहर में पानी की सप्लाई अचानक बंद हो जाने से करीब एक लाख लोगों के समक्ष परेशानियां आ गयी है. लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ज्ञात हो कि शहर के छह टॉवर से लगभग ढाई लाख की आबादी कोपेयजल की आपूर्ति की जाती है. संत कोलंबस टॉवर, बिहारी गर्ल्स स्कूल टॉवर, खिरगांव टॉवर से फिलहाल पानी की सप्लाई बंद है.
पंप हाउस में घुसा पानी, मोटर खराब: न्यू छड़वा डैम के जलापूर्ति प्लांट में लगे पंप व मोटर में बारिश के कारण पानी भर गया है. चारों मोटर ने काम करना बंद कर दिया है. कई दिनों तक पानी में डूबे रहने के कारण मोटर में खराबी आ गयी है. पिछले वर्ष भी बारिश का पानी पंप हाउस में घुस गया था, जिससे शहर में जलापूर्ति बंद कर दी गयी थी.
मरम्मत का कार्य धीमा: शहर में पानी की किल्लत से लोग त्राहिमाम हैं, लेकिन मोटर मरम्मत का काम धीमी गति से हो रहा है. अब तक सिर्फ मोटर को पानी से बाहर निकाल कर सूखाने का काम किया जा रहा है. पंप हाउस में जमा पानी अब तक नहीं निकाला गया है.
12 लाख गैलन पानी की होती है आपूर्ति: कार्यपालक अभियंता यांत्रिक पीसी दास ने कहा कि मोटर बनाने का काम चल रहा है. गुरुवार की देर रात तक टॉवरों में पानी पहुंचाने का काम होगा.
संभवत: शुक्रवार की सुबह से लोगों को पानी मिलने लगेगा. कहा कि प्रत्येक दिन छह टॉवर के माध्यम से 12 लाख गैलन पानी शहरवासियों को दिया जा रहा है. इधर, जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन 36 लाख गैलन पानी की जरूरत है.
नगर निगम का ध्यान नहीं: कार्यपालक अभियंत सिविल प्रमोद भट्ट ने कहा कि न्यू छड़वा परियोजना निर्माण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पंप हाउस में पानी घुस जाता है. इसमें सुधार के लिए आवेदन दिया गया है. फंड के अभाव में काम जल्द नहीं हो पा रहा है.
जल स्वच्छता विभाग शहरी जलापूर्ति की जिम्मेदारी नगर निगम को दी है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मरम्मत कार्य के लिए पैसों की जरूरत है. निगम की ओर से इन कार्यों के लिए भी पैसे मुहैया नहीं कराया जा रहा है. ऑपरेशनल मेंटेनेंस का काम आउट सोर्सिंग से कराया जायेगा. इसके लिये टेंडर होगा, लेकिन नगर निगम अपनी राय नहीं दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें