Advertisement
आश्वासन के बाद 32वां दिन ग्रामीणों का अनशन समाप्त
जुगरा गांव में रिपोर्ट आने तक सड़क निर्माण स्थगित बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के जुगरा गांव के ग्रामीणों का अनशन 32वां दिन समाप्त हो गया. अनशन स्थल पर डीसी ने ग्रामीणों को समझाते हुए अनशन खत्म करवाया. अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, सीओ मां देव प्रिया, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, स्वराज दल के संस्थापक पीके सिद्धार्थ, […]
जुगरा गांव में रिपोर्ट आने तक सड़क निर्माण स्थगित
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के जुगरा गांव के ग्रामीणों का अनशन 32वां दिन समाप्त हो गया. अनशन स्थल पर डीसी ने ग्रामीणों को समझाते हुए अनशन खत्म करवाया.
अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, सीओ मां देव प्रिया, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, स्वराज दल के संस्थापक पीके सिद्धार्थ, एकता परिषद के वीरेंद्र कुमार ने अनशनकारियों को जूस पिलाया. वहीं हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाजरत नागेश्वर साव को भी पानी एवं मधु पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. डीसी ने एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि जुगरा गांव में बनायी जा रही कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क को एलाइनमेंट में परिवर्तन एवं उपयोगिता पर 11 सदस्यीय टीम से सर्वेक्षण कराया जाये. वहीं सडक निर्माण कार्य को स्थगित रखा जाये.
अंचल कार्यालय को तीन सूत्री मांग पत्र
अनशनकारी नागेश्वर साव ने अंचल कार्यालय को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा था. इसमें एनटीपीसी द्वारा ग्राम जुगरा में रोड का निर्माण कार्य को सर्वेक्षण कार्य तक बंद रखने, 11 सदस्यीय टीम का गठन करने का निर्णय लेने एवं उक्त दोनों बिंदुओं का आदेश निर्गत होने पर अनशन समाप्त करने की बात कही गयी है. इसके तहत ग्रामीणों ने अनशन तोड़ने पर सहमति जतायी. वहीं पदाधिकारियों के समक्ष अनशन समाप्त करने की घोषणा की.
11 सदस्यीय सर्वेक्षण टीम में पांच ग्रामीण नागेश्वर साव, सुधलाल साव, शंकर भुइयां, राजेश रजक, भोला साव, पांच सरकारी अधिकारी अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, सीओ मां देव प्रिया, कार्यपालक अभियंता टुनटुन सिंह, विलियम कुजूर, सहायक अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह व एनटीपीसी के एक सदस्य एजीएम (सिविल) पीके लोहुमी को शामिल किया गया है. सर्वेक्षण कर डीसी को रिपोर्ट सौंपी जायेगी, जिसके बाद ही सड़क का निर्माण शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement