23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने केयर टेकर को भेजा जेल

हजारीबाग : डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि लगभग 250 बच्चे छात्रावास में रहते हैं. यहां छात्रावास के केयर टेकर विकास कुमार रजक मनमाने ढंग से बच्चों को रखने का काम करते हैं. वहीं बच्चों […]

हजारीबाग : डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया कि लगभग 250 बच्चे छात्रावास में रहते हैं. यहां छात्रावास के केयर टेकर विकास कुमार रजक मनमाने ढंग से बच्चों को रखने का काम करते हैं. वहीं बच्चों से रहने के एवज में रुपये की भी वसूली करते हैं. बीती रात विकास कुमार रजक ने अरुण दास नामक बच्चे की पिटाई कर दी. इसे लेकर छात्र ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने केयर टेकर विकास कुमार रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बच्चों को डराने-धमकाने की शिकायत: कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास में काफी अनियमितता है. बच्चों के नामांकन रजिस्टर तथा स्टॉक रजिस्टर में किसी प्रकार का संधारण नहीं किया जाता है. छात्रों को किस अवधि तक रहना है, इसकी भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. केयर टेकर के द्वारा छात्रावास में बाहरी व्यक्तियों के साथ बच्चों को डराने धमकाने का शिकायत मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें