Advertisement
योजनाओं को गंभीरता से लें, नहीं तो कार्रवाई
हजारीबाग : झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति बुधवार को हजारीबाग पहुंची. स्थानीय परिसदन में जिले के सभी विभाग के अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक की. समिति के सभापति सह गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सभी विभागों के प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की. इसमें वन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, […]
हजारीबाग : झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति बुधवार को हजारीबाग पहुंची. स्थानीय परिसदन में जिले के सभी विभाग के अधिकारयों के साथ समीक्षा बैठक की. समिति के सभापति सह गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सभी विभागों के प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की.
इसमें वन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण सर्वे विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल विभाग, पथ प्रमंडल विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, नगर निगम आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा हुई.
सभापति निर्भय शाहाबादी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि पूर्व में सूचना मिलने के बावजूद कई विभाग के अधिकारी बगैर प्रतिवेदन के बैठक में भाग लेने पहुंच गये. वन विभाग और नगर निगम द्वारा संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर समिति ने छह जुलाई को पूरी जानकारी सहित रांची तलब किया. समिति के सभापति ने कहा कि वन विभाग की योजनाओं में कई त्रुटि है.
जिसका भौतिक स्थल का निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को गंभीरता से नहीं लेनेवाले अधिकारी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के प्रतिवेदन की सराहना हुई. बैठक में हजारीबाग एसी सहित विधानसभा के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement