Advertisement
फिजा में महकी इत्र की खुशबू
सेवई और सुरमा से ईद का बाजार हुआ गुलजार हजारीबाग : रमजान माह में अलविदा जुम्मे की आखिरी नमाज मसजिदों में पढ़ी गयी. इसके साथ ही ईद की तैयारी में लोग जुट गयी. घर-घर में ईद को लेकर उत्साह है. लोग जरूरत के सामान की खरीदारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर बाजार में […]
सेवई और सुरमा से ईद का बाजार हुआ गुलजार
हजारीबाग : रमजान माह में अलविदा जुम्मे की आखिरी नमाज मसजिदों में पढ़ी गयी. इसके साथ ही ईद की तैयारी में लोग जुट गयी. घर-घर में ईद को लेकर उत्साह है. लोग जरूरत के सामान की खरीदारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखते ही बन रही है. सुबह से देर शाम तक दुकानों में भीड़ उमड़ रही है.
जामा मसजिद रोड में ईद बाजार में देर रात तक भीड़ उमड़ी रही. लच्छा सेवई, इत्र व टोपी की दुकानों में भीड़ उमड़ी हुई थी. बाजार में हाजी रूमाल, अमामा, साफा, दस्ती रूमाल, नाकाब, हिजाब, इरानी चादर आदि आकर्षण का केंद्र है. वहीं ईदी गिफ्ट के लिए लच्छा सेवई के अलग-अलग पैकेट काजू किशमिश के साथ बिक रहे हैं.
बरकाती टोपी की मांग: इमदादिया बुक डीपो में के संचालक मो फैज अहमद ने बताया कि इस बार बरकाती टोपी की धूम है. ईद बाजार में बरकाती टोपी की बिक्री 100 से 450 रुपये में हो रही है. वहीं बंगला देसी टोपी की कीमत 50 से 225 रुपये, पल्ला टोपी 10-40 रुपये, धागेवाली टोपी 20-50 रुपये, रामपुरी मखमल टोपी 50-150 रुपये, कश्मीरी टोपी 65-250 रुपये, अफगानी टोपी 50-60 रुपये में बिक रही है. उमरा बुक डीपो के अबुलाला के अनुसार कलकतिया टोपी 10 रुपये, मौलाबा टोपी 50 से 100 रुपये व इमदादी टोपी की बिक्री 300 से 500 रुपये में हो रही है.
अलग-अलग कीमत की इत्र: ईद बाजार में इत्र की खुशबू फिजां में महक रही है. अलग-अलग कीमत पर यहां इत्र की बिक्री हो रही है. इत्र उमरे खां 400 रुपये, गालिब 140 रुपये, वाइट उद 100 रुपये, ओपन ब्लैक 100 रुपये, मुशल्लत 200 रुपये, देहबुलउद 550 रुपये, सलबील 200 रुपये, शेखा 125 से 200 रुपये, ब्लू स्टार 90 रुपये, मजमुआं-96 30 से 80 रुपये, जन्नतुल फिरदौश 80 रुपये, फिगो 60 रुपये में उपलब्ध है.
सूरमा का बाजार: इत्र टोपी के साथ सुरमा की भी खूब बिक्री हो रही है. सुरमा ममीरा 10 से 50 रुपये शीशी, सुरमा मुमताज 50 रुपये, सुरमा गुलाब खास 10 से 20 रुपये, सुरमा नीम 10 से 15 रुपये में मिल रहे हैं.
लच्छा सेवई से बढ़ी रौनक: लच्छा सेवई की बिक्री दुकानों में खूब हो रही है. बूचड़ टोली चौक, सुजायत चौक, सरदार चौक, सुभाष मार्ग में दर्जनों सेवई की दर्जनों दुकानें सजी है. इरफान भाई लच्छावाला ने बताया कि हजारीबाग में लच्छा 60 रुपये प्रति किलो है. वहीं रामगढ़ का 60 रुपये, रांची का 50 रुपये, बनारस का 120 रुपये, आसनसोल का 350 रुपये, कोलकाताका 280 रुपये में मिल रहे हैं. गिफ्ट पैकेट नफीस मिल्क लच्छा, बादशाह,रूमानी, शोबाशाही लच्छा लोगों की पहली पसंद है.
दुकानों में छूट: हजारीबाग की दुकानों में ईद बाजार को लेकर आकर्षक सेल लगे हैं. मालवीय मार्ग में जूता-चप्पल की दुकानों में हजारों की संख्या में खरीदार विशेष छूट का लाभ ले रहे हैं. सुंदरी राइन मार्केट, पैगोडा चौक स्थित मार्केट समेत श्रृंगार दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कपड़े की दुकानों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement