27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम

ग्रामीणों ने ट्रेलर के चालक को बंधक बनाया पदमा : रविवार की रात देर रात पदमा मुख्य पथ पर ट्रेलर (एनएल01एल9436) की चपेट में आने से मिथुन कुमार मेहता (28) पिता रामेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन […]

ग्रामीणों ने ट्रेलर के चालक को बंधक बनाया
पदमा : रविवार की रात देर रात पदमा मुख्य पथ पर ट्रेलर (एनएल01एल9436) की चपेट में आने से मिथुन कुमार मेहता (28) पिता रामेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गयी. मृतक दो बच्चे का पिता था. घटना तब हुई जब मिथुन बारात जाने के लिए तैयार होकर सड़क पर गाड़ियों के आने जाने के लिए भीड़ हटाने का काम कर रहा था. इसी बीच हजारीबाग से इटखोरी की ओर जा रहा ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर के चालक को कब्जे में कर जम कर पिटाई की.
पदमा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को छुड़ाने का प्रयास किया, पर स्थानीय लोगों के विरोध को देखकर बैरंग लौट गये. करीब 16 घंटे तक ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना कर रखा. बरही पुलिस निरीक्षक रामपूजन सिंह, एल आरडीसी प्रभात कुमार, बीडीओ मलय कुमार, बरही व इचाक थाना प्रभारी, पदमा ओपी प्रभारी वीरेंद्र हांसदा, प्रमुख विपिन मेहता, मुखिया पति जितेंद्र मेहता, उप मुखिया प्रकाश ओझा ने गामीणों के साथ बैठक की. मिथुन मेहता का शव पदमा पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
पुलिस निरीक्षक रामपूजन सिह ने आश्वासन दिया कि ट्रेलर मालिक को थाना में बुलाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जायेगा. साथ ही सरकार की ओर से भी हरसंभव मदद की जायेगी. इसके बाद लोगों ने बंधक बनाये गये चालक और ट्रेलर को पुलिस को सौंपा. इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया.
सड़क दुर्घटना में दो घायल : बरही. दो अलग अलग दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. खोडाहार निवासी सागर कुमार यादव पिता रामचंद्र यादव बाइक दुर्घटना में घायल हो गये. वहीं बरही डीह निवासी संदीप कुमार पिता प्रभु सिहं बाइक से गिर कर घायल हो गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें