19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ ट्रकों से 299 मवेशी बरामद

कार्रवाई. पुलिस ने किया पशु तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना और चरही थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मवेशियों से लदे नौ बारह चक्का वाहनों को पकड़ा है. इन वाहनों में 299 मवेशियों को लाद कर ले जाया जा रहा था. पुलिस कार्रवाई के बाद सभी मवेशियों को […]

कार्रवाई. पुलिस ने किया पशु तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा
हजारीबाग : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना और चरही थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से मवेशियों से लदे नौ बारह चक्का वाहनों को पकड़ा है.
इन वाहनों में 299 मवेशियों को लाद कर ले जाया जा रहा था. पुलिस कार्रवाई के बाद सभी मवेशियों को सीतागढ़ स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचाया गया. मामले को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मुफस्सिल पुलिस ने जिन ट्रकों को जब्त किया है, उनमें (बीआर01जीए-1399), (डब्लुबी-23ए-6578), (बीआर-01जीबी-0597), (डब्लुबी-39ए 0094) व (बीआर-01 जीएफ-1452) है. इन पांच ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इन पांच ट्रकों पर 171 भैंसे लादे गये थे. पकड़े गये आरोपियों में जहानाबाद निवासी कयामुद्दीन, मो शमीम, पटना निवासी मो हेसामुद्दीन, शमद रजा, मो जावेद, रघु पासवान एवं मुन्ना सिंह शामिल हैं.
मुफस्सिल पुलिस ने इन ट्रकों को मासीपीढ़ी और डेमोटांड़ के निकट से जब्त किया. मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से दर्जनों ट्रकों पर मवेशियों लाद कर बंगाल के झालदा और पुरुलिया ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर एनएच-33 पर वाहनों की जांच की गयी, जिसमें पांच ट्रकों को जब्त किया गया.
इधर, चरही पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर चार बारह चक्का ट्रक पकड़ा है. इन वाहनों में 128 मवेशी लादे गये थे.
जब्त ट्रकों को थाना में जब्त कर रखा गया है. पकड़े गये चालकों व खलासी पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी. ट्रक पर मवेशी ले जा रहे ट्रक चालकों ने कहा कि जहानाबाद के टेहटा बाजार से सभी मवेशियों को ट्रक पर लादा गया था. वाहनों को बंगाल ले जाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें